OTT पर आपको इस फ्राइडे मिलने वाला है फुल डोज, रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज, देखें लिस्ट

Friday OTT Release 26 September: 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर 'धड़क 2' तक, इस फ्राइडे ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज मिलने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट.

Friday OTT Release 26 September: 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर 'धड़क 2' तक, इस फ्राइडे ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज मिलने वाली है. तो चलिए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dhadak 2 to Son of Sardaar 2 This Friday these films and series releasing see list

Friday OTT Release

Friday OTT Release 26 September: सितंबर का चौथा शुक्रवार ओटीटी दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है. जी हां, इस फ्राइडे अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में और सीरीज डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, ज़ी5, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो रिलीज हो रही हैं. इनमें एक्शन-थ्रिलर, रोमांटिक ड्रामा, हॉरर, डॉक्यूमेंट्री और टॉक शो तक हर तरह की दिलचस्प कहानियां शामिल हैं. तो चलिए फिर बिना देरी किए आपको बताते हैं इस लिस्ट में क्या-क्या नाम शामिल हैं. 

Advertisment

सन ऑफ सरदार 2

इस बार ये फिल्म में जस्सी सिंह रंधावा (अजय देवगन) की कहानी को आगे बढ़ाती है, जो अपनी पत्नी डिंपल से सुलह करने के लिए स्कॉटलैंड जाता है. फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, विंदु दारा सिंह, कुब्रा सैत सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर, शुक्रवार से एंजॉय कर सकते हैं.

मृगया: द हंट

एक एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसमें अनन्या भट्टाचार्य, सौरव दास और मुकेश अग्रोहरि मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये बंगाली फ़िल्म 26 सितंबर को ज़ी5 प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

धड़क 2

ये तमिल फिल्म 'परियेरुम पेरुमल' का हिंदी रीमेक है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने अभिनय किया है. ये फिल्म 26 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर एंजॉय की जा सकती है.

जनावर - द बीस्ट विदिन

ये एक एक्साइटिंग क्राइम ड्रामा सीरीज है जो सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार के बारे में है, जो एक आदिवासी पुलिस अधिकारी है और अपने गांव होमाटाउ छंद में एक बिन सिर की लाश, गायब सोने और एक लापता व्यक्ति की जांच कर रहा है. ये सीरीज 26 सितंबर को जी5 पर स्ट्रीम होगी.

डेंजरस एनिमल्स 

एक साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर जो शार्क के प्रति जुनूनी सीरियल किलर टकर के बारे में है. ये 26 सितंबर से लाइन्सगेट पर देखी जा सकती है.

हृदयपूर्वम 

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म, जो 26 सितंबर से जियो हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी. ये फिल्म मलयालम, तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ सहित पांच भाषाओं में डिजिटल डेब्यू कर रही है.

ये भी पढ़ें: दो बेटों के बाद रिहाना ने बेटी को दिया जन्म, पॉप सिंगर ने शेयर की फोटो, जानें क्या रखा बेबी गर्ल का नाम?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi latest ott movies new ott movies ott movies Friday OTT Release
Advertisment