दो बेटों के बाद रिहाना ने बेटी को दिया जन्म, पॉप सिंगर ने शेयर की फोटो, जानें क्या रखा बेबी गर्ल का नाम?

Rihanna Welcomes Baby Girl: सिंगर रिहाना तीसरी बार मां बन गई हैं. दो बेटों के बाद इस बार उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. चलिए जानते हैं, उन्होंने अपनी बेबी गर्ल का क्या नाम रखा.

Rihanna Welcomes Baby Girl: सिंगर रिहाना तीसरी बार मां बन गई हैं. दो बेटों के बाद इस बार उनके घर बेटी का जन्म हुआ है. चलिए जानते हैं, उन्होंने अपनी बेबी गर्ल का क्या नाम रखा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rihanna (1)

rihanna Photograph: (rihanna Instagram)

Rihanna Welcomes Baby Girl: पॉप स्टार रिहाना काफी समय से अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी. उनके फैंस भी उनके बेबी होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. सिंगर ने अपने पार्टनर A$AP रॉकी के साथ अपनी बेटी का स्वागत किया है और दोनों तीसरी बार माता-पिता बन गए हैं. पॉप सिंगर ने खुद ये खबर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. रिहाना ने अपनी बेबी गर्ल के साथ फोटो शेयर की है और उसका क्यूट चेहरा भी दिखाया है. 

Advertisment

बेहद क्यूट है रिहाना कि बेटी

रिहाना ने अपनी बेटी को 13 सितंबर को जन्म दिया था, लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने 24 सितंबर को इंस्टाग्राम पर दी. सिंगर ने अपनी बेटी को गोद में लिए प्यारी सी फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपनी नन्ही परी को गुलाबी कंबल में लपेटे अपनी गोद में पकड़ा है और उसे प्यार से निहार रही हैं. वहीं सिंगर ने एक दूसरी फोटो भी शेयर की हैं, जिसमें दो छोटे- छोटे बॉक्सिंग ग्लव्स दिखाई दे रहे हैं, जिनमें पिंक रिबन भी जुड़ा है. इस पोस्ट के कैप्शन में रिहाना ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया है. 

क्या रखा बेबी गर्ल का नाम?

अपने पोस्ट में रिहाना ने बताया कि उनकी बेबी गर्ल का नाम ‘रॉकी आयरिश मेयर्स’ (Rocki Irish Mayers) हैं. इसी के साथ सिंगर ने अपने कैप्शन में पिंक बो इमोजी भी लगाया. ये खबर सामने आते ही अब रिहाना के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें, रिहाना ने  पार्टनर A$AP रॉकी से शादी नहीं की है, लेकिन साल 2019 से दोनों साथ में हैं और दोनों के इससे पहले दो बेटे भी हैं, जिनका जन्म  2022 और 2023 में हुआ था और इनका नाम आरजेडए और रायट है. रिहाना और रॉकी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात 2012 में  एमटीवी म्यूजिक वीडियो अवॉर्ड के रिहर्सल के दौरान हुई थी. लेकिन 2019 के अंत में दोनों रिलेशन में आए थे और तब से साथ में हैं.

ये भी पढ़ें- कम बजट, ना कोई सुपरस्टार, फिर भी OTT पर धमाल मचा रही ये फिल्म, मिला बेस्ट मूवी का नेशनल अवॉर्ड

मनोरंजन न्यूज़ Hollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Rihanna News Pop Singer Rihanna Rihanna
Advertisment