कम बजट, ना कोई सुपरस्टार, फिर भी OTT पर धमाल मचा रही ये फिल्म, मिला बेस्ट मूवी का नेशनल अवॉर्ड

Movie won National Award: हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

Movie won National Award: हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Parking

Parking Photograph: (Social Media)

Movie won National Award: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में है, जो लोगों का मनोरंजन करती है. कई बार तो कुछ फिल्में ऐसी भी आती है, जिनके बारे में लोगों को पता भी नहीं चल पाता, एक ऐसी ही फिल्म के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसने हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है, वहीं इसका बजट 6 करोड़ था और इसने लगभग 17 करोड़ की कमाई की है. वहीं, ओटीटी पर आने के बाद तो इसने धमाल ही मचा दिया. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

Advertisment

क्या है इस फिल्म का नाम? 

हम बात कर रहे हैं, साल 2023 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'पार्किंग' (Parking) की, जो करीब 2 घंटे की एक मजेदार कहानी पर आधारित है. दरअसल मूवी में एक नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद दूसरी जगह शिफ्ट होता है. वहीं उनका एक खडूस पड़ोसी भी रहता है, जो अपने मकान के सामने किसी को कुछ रखने यहां तक की खड़े होने भी नहीं देता है. शुरुआत में सब कुछ ठीक रहता है, लेकिन जैसे ही दोनों परिवारों के पास नई कार आती है, पार्किंग स्पेस को लेकर विवाद शुरू हो जाता है. ये फिल्म देखकर आपको बेहद हंसी भी आएगी. अब इस फिल्म को  बेस्ट तमिल कैटेगरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है और य ओटीटी पर धमाल मचा रही है.

कहां देख सकते हैं ये फिल्म?

फिल्म पार्किंग इतनी शानदार है कि इसका अंदाजा आप आईएमडीबी की तरफ से मिली 7.8/10 की रेटिंग के जरिए लगा सकते हैं. अगर आप ने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी, और ओटीटी पर कोई मजेदार, हल्की-फुल्की और दिलचस्प फिल्म देखना चाहते हैं तो 'पार्किंग' आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा (OTT Jio) पर हिंदी पर देख सकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन रामकुमार बालाकृष्णन ने किया है. वहीं,  इसमें हरीश कल्याण, इंदुजा रविचंद्रन, एम.एस. भास्कर, और प्रथाना नाथन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 71st National Film Awards: शाहरुख-रानी को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड, इन सेलेब्स को भी किया गया सम्मानित

ये भी पढ़ें- सोनू सूद ED के सामने हुए पेश, ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस से जुड़ा है मामला

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi National Award parking ott film Parking
Advertisment