/newsnation/media/media_files/2025/09/23/national-award-2025-09-23-17-39-48.jpg)
71st National Film Awards 2025: दिल्ली के विज्ञान भवन में 23 सितंबर को नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई. जहां बॉलीवुड से लेकर साउछ और तमाम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे नेशनल अवॉर्ड्स लेने पहुंचे.साल 2023 की फिल्मों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और सिनेमा से जुड़ी तमाम हस्तियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. इस दौरान पहली बार बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा कई अन्य सितारों ने भी अपना अवॉर्ड रिसीव किया.
जवान के लिए किया गया सम्मानित
पहली बार नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ब्लैक कलर के फॉर्मल कपड़े पहनकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चश्मा भी लगाया था. एक्टर को ये अवॉर्ड उनकी फिल्म जवान के लिए दिया गया है. वहीं, एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) को भी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. एक्ट्रेस इस दौरान ब्राउन रंग की साड़ी पहने विज्ञान भवन पहुंची थी, उनका लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहा था.
Delhi: President Droupadi Murmu confers Superstar Shah Rukh Khan with the National Film Award for the Best Actor in a Leading Role for his film 'Jawan'.
— ANI (@ANI) September 23, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/g2PnVIfQmv
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu confers Actor Rani Mukerji with the National Film Award for the Best Actress in a Leading Role for her life 'Mrs. Chatterjee vs Norway'
— ANI (@ANI) September 23, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/p4Tv1e1wbK
विक्रांत मैसी को भी मिला अवॉर्ड
एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrany Massey) को भी फिल्म 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया. एक्टर इस दौरा क्रीम कलर के फॉर्मल लुक में पहुंचे थे. इसके अलावा फिल्म ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड को लेने के लिए एकता कपूर पहुंची थी और उन्होंने खुशी जताते हुए, इसे पूरी टीम की मेहनत बताया. इसके अलावा सुदीप्तो सेन को द केरला स्टोरी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के ढिंढोरा गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला.
ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, पति विक्की कौशल संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो की शेयर