/newsnation/media/media_files/2025/09/23/katrina-kaif-vicky-kushal-2025-09-23-13-12-15.jpg)
Katrina Kaif-Vicky Kushal Photograph: (Instagram Katrina Kaif)
Katrina Kaif Announce Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी (Katrina Kaif Pregnancy) को लेकर चर्चा में बनी हुई थी. हालांकि अब इन सब रूमर्स को एक्ट्रेस ने सच्चाई में बदल दिया है. कैटरीना ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है. एक्ट्रेस ने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट (Katrina Kaif Baby Bump) करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है.
कैटरीना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
कैटरीना ने अपने पति विक्की के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. इसमें कैटरीना व्हाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस पहने बेबी बंप प्लॉन्ट करती दिखीं. वहीं विक्की कौशल बेबी बंप को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कपल पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दोनों के चेहरे पर खुशी और एक्साइटमेंट नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'हमारी जिंदगी का बेस्ट चैप्टर शुरू करने की शुरुआत हो रही है. दिल खुशी और आभार से भरा है.' एक्ट्रेस के पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
कब बच्चे को जन्म देंगी कैटरीना?
हालांकि कैटरीना ने अपने पोस्ट में ये नहीं बताया है कि वो अपने बच्चे को कब जन्म देंगी. लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज पर हैं और वो अक्टूबर में बच्चे को जन्म दे सकती हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस का बेबी बंप देखकर भी ये साफ हो गया है कि वो जल्द ही अपने बच्चे का स्वागत करेंगी. बता दें, विक्की और कैटरीना ने साल 2021 में परिवार ओर करीबीयों के बीच शादी की थी. अब ये कपल शादी के करीब 3 साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- HAQ Teaser: इमरान हाशमी-यामी गौतम की 'हक' का टीजर हुआ रिलीज, इस रियल केस पर बेस्ड है फिल्म