/newsnation/media/media_files/2025/09/23/emraan-yami-2025-09-23-12-11-25.jpg)
Emraan-Yami Photograph: (HAQ Teaser @JungleePictures)
HAQ Teaser: एक्ट्रेस यामी गौतम धर (Yami Gautam Dhar) और एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की कोर्टरूम ड्रामा अपकमिंग फिल्म हक (Haq) का टीजर जारी कर दिया गया है. जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. सुपर्ण एस वर्मा (Suparn S Varma) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रियल केस पर अधारित है, जिसमें एक मुस्लिम महिला अपने और अपने बच्चों के लिए 'हक' की मांग करते हुए कोर्ट में एक बड़ी लड़ाई लड़ती है. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-
कैसा है फिल्म का टीजर?
ट्रेलर की शुरुआत में यामी गौताम एक गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं. फिल्म में वो मुस्लिम महिला शाह बानो का रोल निभा रही हैं. वहीं, इमरान हाशमी मोहम्मद अहमद खान के किरदार में नजर आ रहे हैं. टीजर से पता चला है कि दोनों शादी शुदा होते हैं वहीं, दोनों को साथ में खुशी पलों के पल बिताते हुए भी दिखाया गया है. लेकिन दोनों के बीच तलाक हो जाता है और शाह बानो अपने हक के लिए लड़ रही है.
टीजर की में इमरान हाशमी यामी गौतम से कहते हैं कि अगर तुम सही मुसलमान होती और अगर नेक-वफादार बीवी होती तो ऐसी बात कभी नहीं करती. इस पर यामी गौतम कहती हैं कि हम सिर्फ शाजिया बानो हैं. हमारी लड़ाई सिर्फ एक चीज की रही है. हमारे हक की. इसके बाद दोनों कोर्ट में लड़ाई करते दिखें हैं.
रियल केस पर अधारित है फिल्म
बता दें, फिल्म 'हक' साल 1985 में हुए मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम (mohd ahmed khan vs shah bano begum case) मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर आधारित है. शाह बानो बेगम को उसके पति ने तलाक दे दिया था. जिसके बाद शाह बानो अपने और अपने 5 बच्चों के गुजारा लेने के लिए अदालत पहुंची थी. मुस्लिम होने के कारण ये मामला करीब सात सालों तक चला था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो और उसके बच्चों के भरण-पोषण प्रदान करने के पक्ष में फैसला सुनाया था. फिल्म हक की बात करें तो ये 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल ने पलट दिया पूरा गेम, एक साथ दोस्तों की टोली को किया नॉमिनेट