/newsnation/media/media_files/2025/09/23/bigg-boss-19-2025-09-23-11-19-51.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (@jiohotstar)
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में जैसे-जैसे हफ्ता बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे गेम और भी ज्यादा मजेदार हो रहा है. घर में हर कोई बढ़ी ही चतुराई से गेम खेल रहा है. किसी के बीच लड़ाई तो किसी के बीच दोस्ती भी देखने को मिल रही हैं. वहीं, चौथे हफ्ते में घर से सलमान ने नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) को बाहर भेजा था, लेकिन बिग बॉस ने नई चाल चलते हुए सीक्रेट रूम में भेज दिया. अब लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि नेहाल इस हफ्ते नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट लाने वाली हैं और एक साथ दोस्तों की टोली को नॉमिनेट करेंगी.
क्या था नॉमिनेशन टास्क?
नेहल ने किस टीम को किया नॉमिनेट?
🚨 Nominated Contestants for this week
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 22, 2025
☆ Pranit More
☆ Gaurav Khanna
☆ Mridul Tiwari
☆ Awez Darbar
☆ Ashnoor Kaur
☆ Neelam Giri
Comments - Who will EVICT?
Most likely the next eviction is through the contestants' votes inside the assembly room.#BiggBoss19…
वहीं, बिग बॉस तक के अनुसार, नेहल ने टीम शहबाज को विनर घोषित किया है और प्रणित की टीम हार जाती है. ऐसे में नॉमिनेशन टास्क के हिसाब से प्रणित की पूरी टीम इस घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई है. जिनमें कुल 6 कंटेस्टेंट्स अशनूर कौर, अवेज दरबार, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी का नाम है. इन सबके अलावा नेहल सीक्रेट रूम में बैठकर कंटेस्टेंट्स पर कड़ी नजर रख रही हैं और नई रणनीति भी बना रही हैं. उन्होंने अमाल का गेम बेहद ही बारिकी से देखा है और वो घर में एंट्री लेंगी तो तहलका मचाने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: आवेज दरबार ने नीलम गिरी को देखकर किए ऐसे इशारे, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
ये भी पढ़ें- रणबीर-आलिया के 250 करोड़ी बंगले के लिए नीतू कपूर ने रखी थी ये खास फरमाइश, बेटी रिद्धिमा से है कनेक्शन