रणबीर-आलिया के 250 करोड़ी बंगले के लिए नीतू कपूर ने रखी थी ये खास फरमाइश, बेटी रिद्धिमा से है कनेक्शन

Riddhima Kapoor-Ranbir-Alia House: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के 250 करोड़ी बंगले के लिए नीतू कपूर ने की थी ये खास फरमाइश. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Riddhima Kapoor-Ranbir-Alia House: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के 250 करोड़ी बंगले के लिए नीतू कपूर ने की थी ये खास फरमाइश. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ranbir Alia- Neetu Riddhima

Ranbir Alia- Neetu Riddhima Photograph: (Social Media)

Riddhima Kapoor-Ranbir-Alia House: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का घर बनकर तैयार हो गया है. . लंबे समय से इस बंगले के निर्माण की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, लेकिन अब पूरा घर कंप्लीट हो गया. करीब 250 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस 6 मंजिले बंगले का नाम रणबीर ने अपनी दादी कृष्णा राज कपूर (Krishna Raj Kapoor) के नाम पर रखा है. अब हाल ही में रणवीर कपूर की बहन ने खुलासा किया है कि इस घर के लिए नीतू कपूर ने एक खास फरमाइश रखी थी. चलिए जानते हैं, इसके बारे में-

Advertisment

नीतू कपूर की क्या थी फरमाइश

दरअसल, हाल ही में डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) अपने कुक के साथ रणबीर कपूर की बहन  रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) के दिल्ली स्थित घर में पहुंची थी. इस दौरान फराह ने रिद्धिमा के घर की सैर करवाई.  इसी दौरान रिद्धिमा ने रणबीर-आलिया के नए घर को लेकर भी बात की. फराह ने जब रिद्धिमा से पूछा कि क्या उनके लिए रणबीर के घर में पूरा फ्लोर रखा गया है. इस पर हंसते हुए रिद्धिमा ने कहा कि फ्लोर नहीं है, लेकिन उनके लिए एक कमरा जरूर है. रिद्धिमा ने ये भी बताया कि उनकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की फरमाइश थी कि वो उनके साथ उनके फ्लोर पर रहे. 

रिद्धिमा ने क्या-क्या बताया? 

रिद्धिमा कपूर साहनी ने फराह से कहा- 'मेरे लिए एक कमरा है. मैं अपनी मां के फ्लोर पर रहूंगी. मेरे और भरत के लिए एक कमरा है और समारा के लिए भी एक रूम है. मां चाहती हैं कि हम पास-पास रहें.' बता दें, रिद्धिमा ने एक्टिंग के करियर को नहीं चुना था, लेकिन उन्होंने साल 2024 में करण जौहर के शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के साथ डेब्यू किया था. वहीं, रिद्धिमा अब 45 की उम्र में फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रही हैं. फराह खान के व्लॉग में ही उन्होंने बताया कि वो कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ फिल्म 'दादी की शादी' करने जा रही हैं, जिसमें उनकी मां नीतू कपूर का भी रोल है. 

ये भी पढ़ें- रणबीर-आलिया के नए आशियाने का दादी ‘कृष्णा राज’ से है खास कनेक्शन, इस शुभ दिन घर में शिफ्ट होगा कपल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Riddhima Kapoor Sahni Farah Khan Alia Bhatt Ranbir Kapoor
Advertisment