रणबीर-आलिया के नए आशियाने का दादी ‘कृष्णा राज’ से है खास कनेक्शन, इस शुभ दिन घर में शिफ्ट होगा कपल

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt New House: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया आशियाना बनकर तैयार है. चलिए जानते हैं, ये कपल किस दिन अपनी बेटी के साथ नए घर में शिफ्ट होंगे.

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt New House: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया आशियाना बनकर तैयार है. चलिए जानते हैं, ये कपल किस दिन अपनी बेटी के साथ नए घर में शिफ्ट होंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ranbir-Alia

Ranbir-Alia Photograph: (Social Media)

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt New House: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का घर आखिरकार बनकर तैयार हो गया है. . लंबे समय से इस बंगले के निर्माण की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, लेकिन अब पूरा घर कंप्लीट हो गया और इसके सामने के व्यू की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. करीब 250 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस 6 मंजिले बंगले का कपूर परिवार खासकर रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर (Krishna Raj Kapoor) से खास कनेक्शन हैं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

कृष्णा राज कपूर से घर का कनेक्शन?

Advertisment

रणबीर कपूर और आलिया भट्टा का नया घर बेहद ही आलीशान है. घर का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि हर मंजिल की बालकनी में हरे-भरे पौधे लगाए गए हैं. साथ ही दीवारों का रंग ग्रे रखा गया है, जो मॉर्डन डिजाइन और सिंपलिसिटी का यूनिक मेल है. इस घर की खासियत सिर्फ इसकी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि कपूर परिवार का बॉन्ड भी है. रणवीर का घर उस जमीन पर बनाया गया है जो उनके  दादा-दादी यानि राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की थी. साल 1980 में ये बंगला ऋषि कपूर और नीतू कपूर को दिया गया था. वहीं, अब रणवीर ने इसे फिर से बनाया और अपनी दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर इस घर का नाम रखा. 

Ranbir (3)
Ranbir

कब नए घर में शिफ्ट होगा कपल? 

रणबीर और आलिया ने अपने इस घर को बेटी राहा के नाम रजिस्टर्ड किया है. ये उनका अपनी बेटी के लिए एक गिफ्ट है. अब घर तो बनकर तैयार हो गया है, ऐसे में लोग जानना चाह रहे हैं कि कपल यहां शिफ्ट कब होगा तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सिर्फ इंटीरियर का काम बाकी है, जो अगले एक महीने में पूरा हो जाएगा. ऐसे में रणबीर और आलिया इस साल दिवाली के आसपास इस बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं. खास बात यह है कि ये कपल अपनी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) का तीसरा जन्मदिन भी इस घर में मनाएंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ तो आलिया यशराज फिल्म्स की स्पाई थ्रिलर ‘अल्फा’ (Alpha) में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- राज कपूर का वो बेटा जो उनके अंतिम संस्कार तक में नहीं हुआ था शामिल, शराब की लत ने ली थी जान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranbir Kapoor Alia Bhatt latest entertainment news latest news in Hindi Alia Bhatt and Ranbir Kapoor House Ranbir kapoor house मनोरंजन न्यूज़ Krishna Raj Kapoor house
Advertisment