राज कपूर का वो बेटा जो उनके अंतिम संस्कार तक में नहीं हुआ था शामिल, शराब की लत ने ली थी जान

Raj Kapoor Son: कपूर खानदान के बच्चों में सभी फिल्मी दुनिया में आए लेकिन इस घर का एक बेटा कभी कामयाब नहीं हो पाया. यहां तक कि ये अपने पिता राज कपूर के अंतिम संस्कार में भी नहीं गया था.

Raj Kapoor Son: कपूर खानदान के बच्चों में सभी फिल्मी दुनिया में आए लेकिन इस घर का एक बेटा कभी कामयाब नहीं हो पाया. यहां तक कि ये अपने पिता राज कपूर के अंतिम संस्कार में भी नहीं गया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rajiv Kapoor

Rajiv Kapoor Photograph: (Social Media)

Rajiv Kapoor Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान उन में से है, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. इस घर का हर एक व्यक्ति एक्टिंग, अभिनय, निर्देशन और कला के हर रंग से जुड़ा रहा है. पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुई ये परंपरा राज कपूर, शम्मी कपूर से लेकर चली आ रही है और हर पीढ़ी अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं.  लेकिन क्या आप राज कपूर के उस बेटे को जानते हैं, जिसके अपने पिता के साथ संबंध ठीक नहीं थे. यहां तक कि राज कपूर के अंतिम संस्कार में भी उनका ये बेटा शामिल नहीं हुआ था. 

Advertisment

कौन है राज कपूर का ये बेटा? 

हम बात कर रहे हैं,  25 अगस्त 1962 को मुंबई में कपूर खानदान में जन्में राजीव कपूर (Rajiv Kapoor Birth Anniversary) की. जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म  'एक जान हैं हम' से की थी. इसके बाद उन्होंने 'आसमान', 'लवर बॉय' और 'जबरदस्त' जैसी फिल्मों में काम किया पर उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव 1985 में 'राम तेरी गंगा मैली' लेकर आई. राज कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के बाद राजीव कपूर की चर्चा हर जगह होने लगी. लेकिन इसके बावजूद राजीव वो मुकाम हासिल नहीं कर पाएं जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी.

पिता से सालों साल चली लड़ाई 

राजीव कपूर फिल्म राम तेरी गंगा मैली कामयाबी फिर कभी नहीं दोहरा पाए और कुछ ही फिल्मों के बाद फ्लॉप होकर घर बैठ गए. यहां से उनका अपने पिता राज कपूर (Raj Kapoor) संग रिश्ता खराब होने लगा. शायद नाकामयाबी राजीव कपूर के गले नहीं उतरी और पिता के साथ उनकी लड़ाई सालों साल चलती रही. राजीव कपूर को हमेशा ऐसा लगता रहा कि अगर उनके पिता उनके साथ एक फिल्म और बना लेते तो वो शायद सफल हीरोज की लिस्ट में शामिल हो जाते.  कहा जाता है कि राजीव ने अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा नहीं लिया था, जिससे उनकी निजी जिंदगी में भी तनाव बना रहा.

शराब की लत ने ले ली जान

एक तरफ पिता के साथ लड़ाई तो वहीं, दूसरी तरफ राजीव की शादी भी नहीं टिक पाई. उन्होंने 2001 में  आर्किटेक्ट आरती सभरवाल से शादी की थी लेकिन 2003 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद राजीव अकेले रहने लगे और उन्होंने पुणे में एक बंगला खरीद लिया. वे काफी समय अकेलेपन में बिताने लगे और उन्हें शराब पीने की आदत हो गई. कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद वे मुंबई लौट आए और अपने बड़े भाई रणधीर कपूर के घर चेंबूर में रहने लगे. लेकिन साल 2021 में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया. 

ये भी पढ़ें- Elvish Yadav के घर फायरिंग केस में आया बड़ा अपडेट, एक और आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Raj kapoor Rajiv Kapoor Birth Anniversary Rajiv Kapoor
Advertisment