Elvish Yadav के घर फायरिंग केस में आया बड़ा अपडेट, एक और आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

Elvish Yadav House Firing Case: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग केस में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जी हां, पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Elvish Yadav House Firing Case: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग केस में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जी हां, पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Elvish Yadav house firing case Big update Police arrested another accused

Elvish Yadav House Firing Case

Elvish Yadav House Firing Case: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जी हां, गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले एक आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान पकड़ा था.

मोटरसाइकिल की व्यवस्था करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

आपको बता दें कि गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी से आरोपी जतिन (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि जतिन ने फायरिंग करने वाले हमलावरों के लिए मोटरसाइकिल का इंतजाम किया था. जतिन पिछले दो महीनों से गुरुग्राम में रहकर रैपीडो (Rapido) में बाइक टैक्सी चलाने का काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पहले आरोपी को एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया था

वहीं बता दें कि इससे पहले, हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद से पहले आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान इशांत उर्फ गांधी के रूप में हुई थी. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें इशांत के पैर में गोली लग गई थी. वो अब पुलिस की हिरासत में है.

क्या है मामला?

घटना 17 अगस्त 2025 की सुबह की है, जब एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 10–12 राउंड फायरिंग की थी. इस दौरान एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनका परिवार घर में ही था. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर पूरा परिवार घबराहट में आ गया. एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने मीडिया से बातचीत में घटना की पुष्टि की थी.

भाऊ गैंग ने ली थी जिम्मेदारी

वहीं फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया के जरिए ली थी. नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया नामक गैंगस्टर्स ने एक पोस्ट में लिखा था कि, 'एल्विश यादव ने बेटिंग ऐप का प्रमोशन कर कई घर बर्बाद कर दिए हैं, और अब उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.' इस खुलासे के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गैंगस्टर एंगल से जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल गुरुग्राम पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. एल्विश यादव की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन सतर्क है.

ये भी पढ़ें: 'निक्की ने कभी नहीं सोचा होगा', Nikki Murder Case पर फूटा Khushboo Patani का गुस्सा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Elvish Yadav हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Elvish Yadav Controversy Elvish Yadav House Firing Video Elvish Yadav attack
Advertisment