/newsnation/media/media_files/2025/08/24/khushboo-patani-anger-on-nikki-murder-case-she-said-nikki-would-never-thought-of-it-2025-08-24-19-46-10.jpg)
Khushboo Patani Nikki Murder Case
Nikki Murder Case: हाल ही में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां विवाहिता निक्की की उसके पति विपिन ने कथित रूप से जलाकर हत्या कर दी. इस जघन्य अपराध के बाद इलाके में गुस्सा फैल गया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. ऐसी बीच इस घटना पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और सोशल मीडिया पर्सनालिटी खुशबू पाटनी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बेटियों की सुरक्षा और समाज की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं.
'निक्की ने कभी नहीं सोचा होगा कि वो ऐसे जाएगी'
आपको बता दें कि खुशबू पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने निक्की की मौत पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा, 'मनीषा बहन के बाद अब निक्की बहन. कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने वाले कहां गए? निक्की ने कभी नहीं सोचा होगा कि वो ऐसे इस दुनिया से जाएगी. यही है हमारी इज्जत और हमारी बेटियां! धिक्कार है उन मां-बाप पर जो दहेज देते हैं या लेते हैं.'
'समझ जाओ या हमारी कुर्बानियों से ही जागोगे?'
अपने पोस्ट में खुशबू ने आगे लिखा, 'कानूनन जुर्म होने के बावजूद ये सब आज भी चल रहा है. समझ जाओ या फिर हमारी कुर्बानियों से ही जागोगे? हर तरफ शैतान और उनके लीडर हैं, जो सिर्फ औरत के चरित्र पर टिप्पणी करते हैं आज वो सब गायब हैं. हैवान एक पल नहीं सोचते पीड़ा देने से पहले. ये वही लोग हैं जो हमारे बीच हैं और हर लड़की को अपशब्द कहते हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि प्रशासन इस बार कुछ नया करेगा. जागो भारत जागो.'
पोस्ट में शेयर कीं तस्वीरें
खुशबू पाटनी ने अपने पोस्ट में दो तस्वीरें साझा कीं, एक में आग की तस्वीर है और दूसरी में निक्की अपने पति विपिन के साथ नजर आ रही हैं. इस भावनात्मक और आक्रोश से भरे पोस्ट पर यूजर्स ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'कभी-कभी माता-पिता की वजह से बच्चों को भुगतना पड़ता है'. दूसरे ने कहा, 'न्याय चाहिए.' तीसरे यूजर का सवाल था, 'पुलिस कब जागेगी?'
ये भी पढ़ें: 'मैं मर जाऊंगी', गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने सुनाया दर्दनाक किस्सा, सुनकर नहीं होगा यकीन