/newsnation/media/media_files/2025/08/24/govinda-wife-sunita-ahuja-shared-painful-story-of-her-son-know-here-all-details-2025-08-24-15-58-30.jpg)
Sunita Ahuja Painful Story of Her Son Birth
Sunita Ahuja Painful Story of Her Son Birth: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों लगातार तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, ये कपल पिछले चार दशकों से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं. दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही. जी हां, साल 1987 में उन्होंने शादी की थी, लेकिन शुरुआत के कुछ सालों तक उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया था. वहीं समय-समय पर दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव भी आते रहे हैं.
साथ ही शादी के अलावा, सुनीता की प्रेग्नेंसी भी काफी मुश्किल रही है. जी हां, सुनीता ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे यशवर्धन के जन्म से जुड़ा एक दर्दनाक किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि उनके बच्चे की जान खतरे में थी, उस दौरान गोविंदा को बेटा चाहिए था, इसलिए सुनीता ने डॉक्टर से उनकी जगह बच्चे को बचाने की बात कही थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें दर्द में देखकर गोविंदा भी दहाड़े मारकर रोने लगे थे.
बेटे यश के जन्म का भावुक किस्सा
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने अपने बेटे यशवर्धन के जन्म से जुड़ा एक भावुक किस्सा साझा किया था. ‘Eat Travel Repeat’ शो में जब उनसे उनकी जिंदगी के सबसे फिल्मी पल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया, 'जब मैं यश को जन्म दे रही थी, उस वक्त मेरा वजन 100 किलो तक पहुंच गया था. मेरी तबीयत बहुत खराब थी और मुझे ऐसा लगने लगा था कि शायद मैं नहीं बच पाऊंगी.
उन्होंने आगे कहा, 'गोविंदा मुझे देख कर रोने लगे थे. उस वक्त भारत में सेक्स डिटेक्शन टेस्ट लीगल था, तो हमें पहले से पता था कि बेटा होने वाला है. मैंने डॉक्टर से कहा कि मेरे पति को बेटा चाहिए, कृपया बच्चे को बचा लीजिए. अगर इस प्रक्रिया में मेरी जान भी चली जाए तो कोई बात नहीं. ये सुनकर गोविंदा और भी ज्यादा भावुक हो गए और जोर-जोर से रोने लगे. वो पल हमारे लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.'
तलाक की अफवाहें और सच्चाई
वहीं हाल के दिनों में गोविंदा और सुनीता की शादी को लेकर तलाक की खबरें सुर्खियों में रहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता ने गोविंदा पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे और तलाक की अर्जी दाखिल की थी. हालांकि, अब ये स्पष्ट हो चुका है कि दोनों ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं और साथ में हैं. उनकी टीम ने पुष्टि की है कि गोविंदा और सुनीता तलाक नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 से इस कंटेस्टेंट का डांस वीडियो हुआ आउट, आप भी देखें हसीना की झलक