/newsnation/media/media_files/2025/08/24/bigg-boss-19-new-promo-out-contestant-neelam-giri-dance-video-viral-2025-08-24-14-37-24.jpg)
Bigg Boss 19 Neelam Giri
Bigg Boss 19 Neelam Giri: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब बस कुछ ही घंटों में दर्शकों के सामने आने वाला है. जी हां, शो का ग्रैंड प्रीमियर आज जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इसी बीच मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है.
जी हां, इस लेटेस्ट प्रोमो में एक और कंटेस्टेंट से पर्दा हटा दिया गया है और वो कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी हैं. प्रोमो में नीलम का एक डांस वीडियो दिखाया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
मेकर्स ने जारी किया धमाकेदार प्रोमो
आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ काम कर चुकीं नीलम गिरी का नाम पहले से ही बिग बॉस 19 की संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल था. अब मेकर्स ने उनके चेहरे का भी खुलासा कर दिया है. हालांकि, प्रोमो में सिर्फ नीलम की डांस परफॉर्मेंस की एक झलक दिखाई गई है, लेकिन यही झलक फैंस को काफी पसंद आ रही है.
देसी छोरी और विदेशी गोरी का तड़का
प्रोमो में नीलम के साथ एक विदेशी कंटेस्टेंट भी डांस करती नजर आ रही हैं, हालांकि उनका चेहरा अब तक रिवील नहीं किया गया है. मेकर्स ने प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा, 'देसी छोरी और विदेशी गोरी आ रही हैं आपका दिल चोरी करने!' वहीं इस प्रोमो के रिलीज होते ही नीलम के फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार कर दी. फैंस उन्हें बिग बॉस के घर में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
कौन हैं नीलम गिरी?
आपको बता दें कि नीलम गिरी उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री की एक उभरती हुई सितारा हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक स्टार के तौर पर की थी और जल्द ही उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी. नीलम को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ में ब्रेक मिला, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वहीं अब वो बिग बॉस 19 के मंच पर दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस का कुमार सानू संग था 6 साल का अफेयर, पता चलते ही सिंगर की पत्नी ने हॉकी स्टिक से किया था हमला