Bigg Boss 19: आवेज दरबार ने नीलम गिरी को देखकर किए ऐसे इशारे, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में आए दिन लड़ाई देखने को मिल रही है. अब आवेज दरबार ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिस वजह से नीलम रोने लगी. चलिए जानते हैं.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में आए दिन लड़ाई देखने को मिल रही है. अब आवेज दरबार ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिस वजह से नीलम रोने लगी. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Photograph: (Instagram @jiohotstarreality)

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अब अपने पांचवे हफ्ते की ओर चल पड़ा है. ऐसे में शो में आए दिन घरवालों के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. एक पल लोग हंसकर बाते कर रहे होते हैं, तो वहीं दूसरे पल घर का माहौल कब बदल जाता है, कुछ पता ही नहीं चलता. अब शो का जो नया प्रोमो सामने आया है वो कुछ ऐसा ही है. जिसमें  नीलम गिरी (Neelam Giri) और आवेज दरबार (Awez Darbar) के बीच जमकर बहस होती दिखीं. नीलम ने इस दौरान आवेज पर इशारे करने का आरोप लगाया और वो  फूट-फूटकर रोने लगीं. 

Advertisment

क्यों हुई आवेज-नीलम की लड़ाई

प्रोमो में देखा जा सकता है कि, आवेज और मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) ने नीलम गिरी को रियलिटी चेक दिखाया. नीलम से मृदुल कहते दिख रहे हैं- 'तभी लोग कहते हैं कि तुम बिना मतलब सबकी सेवा में लगी रहती हो.' इसी को लेकर आवेज दोनों कि बात में कूदते हैं और कहते हैं- 'वो ही तो फायदा उठा रहे हैं ना उसका.' जिसके बाद नीलम भड़क जाती हैं और आवेज से कहने लगते हैं- 'तुम घुस रहे हो बगैर मतलब का.' वहीं आवेज ने जवाब में कहा कि- 'पहले सुन तो ले बोल क्या रहा है'. इसके बाद नीलम पूरा घर सिर पर उठा लेती हैं और रोने लगती है. हर कोई उन्हें चुप कराने की कोशिश करता है.

आवेज पर लगाया ये आरोप

नीलम गिरी बाद में रोते हुए  तान्या के पास जाती है, और वहां घर के अन्य लोग भी मौजूद होते हैं. ऐसे में नीलम आवेज पर आरोप लगाते हुए कहती हैं-  'ये तब से इशारा कर रहा है, मुझे बोल रहा है. क्यों बोल रहा है क्या बापूजी लगता है मेरा.' ये मामला मस्ती से शुरू होता है और फिर धीरे-धीरे लड़ाई में पहुंच जाता है. वहीं, बता दें इस विकेंड घर ने नेहल (Nehal) को एविक्ट किया गया था, लेकिन बिग बॉस ने यहां नहीं चाल चल दी है और उन्हें  सीक्रेट रूम में भेज दिया है. नए प्रोमो के मुताबिक अब नेहल फरहाना की तरह सीक्रेट रूम से घरवालों को देखेगी.  ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में इंटरेस्टिंग ट्विस्ट देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस की ये हसीना ठुकरा बैठी है एकता कपूर का शो 'नागिन 7', बोलीं- 'मैं बिल्कुल भी सहज नहीं हूं'

ये भी पढ़ें- 'वीकेंड का वॉर' होस्ट करने लौटे Salman Khan, उर्फी के साथ मिलकर घरवालों संग मस्ती करेंगे भाईजान

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi awez darbar Bigg Boss 19 Neelam Giri Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19:
Advertisment