/newsnation/media/media_files/2025/09/22/nayra-banerjee-2025-09-22-11-27-12.jpg)
Nayra Banerjee Photograph: (Nayra Banerjee Instagram)
Actress Rejected Naagin 7: टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) के अपकमिंग शो 'नागिन 7' (Naagin 7) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया था. वहीं, शो को लेकर अब तक कई हसीनाओं के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी, नमिक पॉल और डोनल बिष्ट शामिल हैं. लेकिन क्या आपका पता है कि एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने एकता का ये सुपरहिट शो करने से मना कर दिया था. ये हसीना बिग बॉस 18 में नजर आ चुकी हैं. चलिए जानते हैं, क्या है इनका नाम और इन्होंने नागिन 7 करने से क्यों मना कर दिया.
किसने ठुकराया नागिन 7 का ऑफर?
हम बात कर रहे हैं, टीवी के फेमस शो 'पिशाचिनी' और बिग बॉस 18 में नजर आई एक्ट्रेस नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee) की, जिन्होंने हाल ही में फिल्मीज्ञान को दिये इंटरव्यू में बताया कि वो 'नागिन 7' को ठुकरा चुकी हैं. जब एक्ट्रेस से कहा गया कि आप नागिन कर लो प्लीज. तो नायरा ने जवाब देते हुए कहा- 'पॉजिटिव रोल मिलेगा तो कर लूंगी, पॉजिटिव रोल ही करूंगी. मुझे आया था ऑफर नागिन का नेगेटिव रोल के लिए.' फिर जब नायरा से पूछा गया कि वो नेगेटिव रोल क्यों नहीं करना चाहती. तो उन्होंने कहा- ''नहीं मैं नेगेटिव रोल के लिए बिल्कुल भी सहज नहीं हूं, मैंने एक नेगेटिव रोल कर लिया है अब बार-बार नहीं करना.' बता दें, 'पिशाचिनी' में उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया था.
कौन है नागिन 7 की लीड एक्ट्रेस?
पिछले महीने नागिन 7 के मेकर्स ने शो का टीजर जारी किया था. जो एक वॉइस-ओवर के साथ अनाउंसमेंट थी, जिसमें कहा गया था- 'वो आ रही है... नागिन, जल्दी ही, कलर्स पर.' लेकिन इसके अलावा मेकर्स ने प्रीमियर की तारीख या अन्य डिटेल्स कुछ भी रिवील नहीं की है. इतना ही नहीं, शो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कौन नजर आएगा, अभी तक ये भी रिवील नहीं किया गया है. हालांकि, प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आ रहा है. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर (Ekta Kapoor) का अपकमिंग शो नागिन 7 इस साल 1 नवंबर से शुरू हो सकता है.
ये भी पढ़ें- आर्यन खान के शो 'The Bads of Bollywood 2' में होगी अनन्या पांडे की एंट्री? एक्ट्रेस के पोस्ट से मिल गया हिंट
ये भी पढ़ें- Navratri 2025: भक्ति रस में डूबा बॉलीवुड, कंगना से लेकर अनुपम खेर तक, सेलेब्स ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं