/newsnation/media/media_files/2025/09/22/kangana-anupam-kher-2025-09-22-10-10-36.jpg)
Kangana-Anupam Kher Photograph: (Instagram)
Shardiya Navratri 2025: देशभर में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई. 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देवी दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाएगी. नवरात्रि (Navratri 2025) उन्हीं त्योहारों में से एक है, जो पूरे देश में बड़े उत्साह और भक्ति भाव से मनाया जाता है. आम लोग ही नहीं, बड़े-बड़े सितारें भी इस पर्व को धूम-धाम से मनाते हैं और कुछ लोग व्रत भी करते हैं. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री भी भक्ति रस में डूब गई है और अनुपम खेर से लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत तक कई स्टार्स ने फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.
अनुपम खेर ने शेयर किया पोस्ट
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 22, 2025
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
शारदीय नवरात्रि पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #Navratripic.twitter.com/8cPBjr73EN
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने शारदीय नवरात्रि पर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई! माता रानी सदैव आपको खुश रखे. आपकी रक्षा करें! जय शेरा वाली माता की!' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपने फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा- 'या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। शारदीय नवरात्रि पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.'
ऐसे नवरात्रि मना रहीं हिमांशी
बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस और पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurrana) ने भी पोस्ट शेयर कर फैंस को हैप्पी नवरात्रि विश किया है. इस दौरान उन्होंने अपनी माता रानी की फोटो दिखाई है, साथ ही एक्ट्रेस ने मां का श्रृंगार करते हुए वीडियो भी शेयर की. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'नवरात्रि की शुभकामनाएं'
ये भी पढ़ें- मनी माइंडेड बुलाने पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'फीते काटने से पैसा मिलता है तो क्या प्रॉब्लम'
ये भी पढ़ें- शाहरुख की बेटी बनकर हुई पॉपुलर, लेकिन आलिया संग काम करके नहीं चला जादू, तो लाइमलाइट से दूर हो गई ये एक्ट्रेस