/newsnation/media/media_files/2025/09/22/sana-saeed-2025-09-22-08-45-01.jpg)
Sana Saeed Photograph: (Sana Saeed Instagram)
Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. इन स्टार्स नें बचपन में अपनी एक्टिंग और क्यूटनस से खूब वाहवाही लूटी और लोगों का मनोरंजन भी किया. इनमें से कुछ तो आज भी फिल्मों में या फिर टीवी पर अपना कमाल दिखा रहे हैं, वहीं, कुछ अब इंडस्ट्री से गायब हो गए है. इनमें से एक शाहरुख खान की बेटी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस भी हैं. जिन्होंने किंग खान के साथ काम कर खूब पॉपुलर हुई. फिर बाद में इस एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट संग भी स्क्रीन शेयर की. लेकिन इसके बावजूद भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और लाइमलाइट से दूर हो गई.
कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी का किरदार निभाने वालीं छोटी अंजलि यानि सना सईद कि, जो इस साल अपना 37वां जन्मदिन (Sana Saeed Birthday) मान रही हैं. सना ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और 'कुछ कुछ होता है' के बाद उन्होंने 'बादल' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. फिर वो सालों बाद टीवी पर नजर आईं और 'बाबुल का आंगन छूटे ना', 'लो हो गई पूजा इस घर की', 'कॉमेडी सर्कस' और 'लाल इश्क' जैसे हिट शो में काम किया. फिर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सना ने बड़े पर्दे पर वापसी की और नच बलिए 7 और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आई.
क्या करती हैं सना सईद?
सना सईद (Sana Saeed लंबे समय से फिल्मों और टीवी से गायब हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सना फिटनेस फ्रीक हैं और अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी फीटनेस और सेहत का बेहद ख्याल रखती है, तभी 37 की उम्र में भी एक्ट्रेस अपनी कर्वी फिगर से फैंस को दीवाना बनाए रखती हैं. सालों से सना सईद भारत में नहीं Los Angeles (UK) में अपने मंगेतर Csaba Wagner के साथ रहती हैं. सना ने साल 2021 में सगाई थी, हालांकि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. वहीं, सना के फैंस उन्हें एक्टिंग में वापस देखना चाहते हैं. अब वो तो सना ही बता सकती हैं कि वो दोबारा कभी एक्टिंग करती नजर आएंगी या नहीं.
ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt ने खोला मुंबई में अपना रेस्टोरेंट, पत्नी मान्यता दत्त संग जबरदस्त अंदाज में दिखे एक्टर