/newsnation/media/media_files/2025/09/22/ananya-panday-aryan-khan-2025-09-22-10-49-50.jpg)
Ananya Panday-Aryan Khan Photograph: (Instagram/Social Media)
Ananya Panday on The Bads of Bollywood 2: इस समय ओटीटी पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Ba***ds of Bollywood) धमाल मचा रही हैं. सोशल मीडिया पर भी हर कोई बस इस शो की ही बात कर रहे हैं. इस शो से आर्यन ने एक्टिंग में नहीं बल्की डायरेक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में कदम रखा है. इस बीच एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने भी आर्यन के शो की तारीफ की साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में इस शो के सीजन 2 को लेकर बड़ा हिंट दिया है. चलिए जानते हैं.
अनन्या ने की आर्यन की तारीफ
दरअसल, अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बचपन की तस्वीर शेयर की. इस फोटो में उनके कजिन और फिल्म सैयारा के एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) और आर्यन खान (Aryan Khan) नजर आ रहे हैं. साथ में एक्ट्रेस भी साइड में बेड पर स्माइल पोज देती दिख रही हैं. इस दौरान अनन्या ने अहान और आर्यन की इंडस्ट्री में शानदार शुरुआत की तारीफ की. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ', 'इन छोटे लड़कों ने बड़ा काम किया है, इससे ज्यादा गर्व की बात नहीं हो सकती.' वहीं, अनन्या के पोस्ट को आर्यन ने री-शेयर किया और लिखा- 'सभी चीजों के लिए स्पशेल थैक्स.'
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/22/ananya-panday-post-2025-09-22-10-55-39.jpg)
सीजन 2 में होगी अनन्या की एंट्री?
वहीं, इस पोस्ट में अनन्या ने हिंट दिया है कि वो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के सीजन 2 में नजर आ सकती हैं. दरअसल, आर्यन के थैक्स करने वाले पोस्ट को अनन्या ने अपनी स्टोरी पर दोबारा से री-शेयर किया और उन्होंने पोस्ट में नीचे जो लिखा, उसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. अनन्या ने आर्यन के साथ काम करने के लिए अपना उत्साह दिखाया और लिखा, 'मैं अब सीजन 2 में अपने रोल के लिए तैयार हूं' ऐसे में माना जा रहा है कि अब सीजन 2 में एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं. हालांकि आर्यन या फिर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की टीम की ओर से अभी तक इसे लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं कहा गया है.
ये भी पढ़ें- 'The Bads Of Bollywood' के सेट पर खुद को थप्पड़ मारते थे आर्यन खान, शो की स्टार कास्ट ने बताया कैसा करते थे बर्ताव?
ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने क्यों नहीं हंसते हैं आर्यन खान? 'The Bads Of Bollywood' के परवेज ने खोला राज