'The Bads Of Bollywood' के सेट पर खुद को थप्पड़ मारते थे आर्यन खान, शो की स्टार कास्ट ने बताया कैसा करते थे बर्ताव?

Aryan Khan on The Bads Of Bollywood Set: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कास्ट ने हाल ही में रिवील किया है कि आर्यन खान शूटिंग सेट पर खुद को थप्पड़ मारते थे.

Aryan Khan on The Bads Of Bollywood Set: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कास्ट ने हाल ही में रिवील किया है कि आर्यन खान शूटिंग सेट पर खुद को थप्पड़ मारते थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
The Bads Of Bollywood

The Bads Of Bollywood Photograph: (BollywoodHungama/Social Media)

Aryan Khan on The Bads Of Bollywood Set: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. लेकिन आर्यन ने एक्टिंग में नहीं बल्की डायरेक्टर के तौर पर इंजस्ट्री में कदम रखा है और उनकी पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Ba***ds of Bollywood) नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा चुकी है. जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और ये टॉप 1 में ट्रेंड भी कर रही हैं. इन सबके बीच शो की कास्ट ने हाल ही में आर्यन के बर्ताव को लेकर बात की. इस दौरान उन लोगों ने ये भी रिवील किया कि आर्यन सेट पर खुद को थप्पड़ मारते थे.

Advertisment

सेट पर कैसा था आर्यन का बर्ताव?

हाल ही में वेब सीरीज  'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए स्टार्स एक्टर लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani), राघव जुयाल (Raghav Juyal), बॉबी देओल (Bobby Deol), साहेर बंबा (Sahher Bambba) और आन्या सिंह (Anya Singh) ने बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान जब उनसे आर्यन खान के नेचर के बारे में सवाल किया गया तो सबने कहा कि वो बहुत अच्छे नैरेटर हैं. इस दौरान लक्ष्य ने बताया कि उन सभी लोगों ने सीरीज करने के लिए हामी भर दी थी, लेकिन स्क्रीप्ट किसी ने नहीं पढ़ी थी. सभी लोगों ने कहा कि आर्यन ने उन लोगों को कहानी नैरेट की थी, वो बहुत अच्छे तरीके से समझाते हैं. 

सेट में खुद को क्यों मारा थप्पड़?

इस दौरान लक्ष्य लालवानी ने बताया कि ट्रेलर में जो उनकी एंट्री का सीन था उसे आर्यन खान (Aryan Khan) ने बहुत ही अच्छे तरीके से नैरेट करके समझाया था. लक्ष्य ने इस दौरान अपने हाथों से पूरा एक्शन करके बताया कि किस तरीके से आर्यन ने उन्हें समझाया था. वहीं, राघव जुयाल भी बोले कि थप्पड़ वाले सीन में भी आर्यन ने खुद को मारा था. राघव ने कहा- 'थप्पड़ वाले सीन में वो खुद को भी थप्पड़ मारता है, उसकी आदत है.' फिर राघव ने एक्शन करके दिखाया. राघव ने आगे बताया कि उन्होंने आर्यन खान से खुद को मारने के लिए मना किया था और कहा था कि वो समझ गए हैं. 

ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने क्यों नहीं हंसते हैं आर्यन खान? 'The Bads Of Bollywood' के परवेज ने खोला राज

ये भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood की स्क्रीनिंग में समय रैना ने आर्यन खान पर कसा तंज, टी-शर्ट पर लिखी बात ने खींचा ध्यान

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi lakshya lalwani Raghav Juyal The Bads Of Bollywood Aryan Khan
Advertisment