The Bads Of Bollywood की स्क्रीनिंग में समय रैना ने आर्यन खान पर कसा तंज, टी-शर्ट पर लिखी बात ने खींचा ध्यान

Samay Raina T-Shirt: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग पर समय रैना ऐसी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, जिसे देख लोगों का लग रहा है कि वो आर्यन खान पर तंज कस रहे हैं.

Samay Raina T-Shirt: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग पर समय रैना ऐसी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, जिसे देख लोगों का लग रहा है कि वो आर्यन खान पर तंज कस रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Samay-Aryan

Samay-Aryan Photograph: (bollywoodsocietyy/ViralBhayani Instagram)

Samay Raina T-Shirt: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की डायरेक्‍टोरियल वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Ba***ds of Bollywood) 18 सितंबर से ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा चुकी है.  वहीं, एक दिन पहले इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स नजर आए. इस दौरान जिसने लोगों का ध्यान खींचा वो हैं, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना. स्क्रीनिंग पर समय ऐसी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, जिसे देख लोगों का लग रहा है कि वो आर्यन खान पर तंज कस रहे हैं. कैसे, चलिए जानते हैं. 

समय रैना की टी-शर्ट ने खींचा ध्यान

Advertisment

बॉलीवुड स्टार्स के बीच स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना भी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान उनकी टी-शर्ट ने सभी का ध्यान खींचा. जिसमें लिखा था, 'SAY NO TO CRUISE'. इसके बाद से ही समय की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग इसे आर्यन खान से जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल,  2021 में  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई तट पर क्रूज जहाज पर एक रेव पार्टी पर छापा मारा था. जिसमें आर्यन खान भी मौजूद थे और वोड्रग्स मामले में फंस गए थे, उन्हें इसके लिए जेल भी जाना पड़ा था. 

लोग दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन

वहीं, अब समय रैना को इस टी-शर्ट में देख लोग तरह-तरह के रिक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आर्यन भाई से पंगा ले लिया', दूसरे ने लिखा- 'बस यही कर सकता है, उसको भी पता है खान का कुछ उखाड़ नहीं सकता', तीसरे यूजर ने लिखा- 'समय टी-शर्ट', वहीं, एक यूजर ने लिखा- 'आर्यन खान को समय ने मैसेज दिया है.' बता दें, कॉमेडियन समय रैना आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं, उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. वहीं, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बात करें तो इसे आप  नेटफिलिक्स पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-किंग खान के बेटे को सपोर्ट करने पहुंचे कई सितारे, रणबीर-आलिया से लेकर काजोल-अजय के लुक ने लूटी महफिल

ये भी पढ़ें-जब इंटरव्यू देने से बचा करती थीं ऐश्वर्या राय, लोग समझते थे घमंडी, जानें क्या है असली वजह?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bads of Bollywood aryan khan cruise case Aryan Khan Case Aryan Khan Samay Raina samay raina controversy
Advertisment