/newsnation/media/media_files/2025/09/18/aishwarya-rai-2-2025-09-18-09-27-36.jpg)
Aishwarya Rai Cannes 2002 Photograph: (Getty Images (Social Media))
Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल तो जीता ही है, इसके अलावा लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. ऐश्वर्या राय ने मॉडलिंग के बाद 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज जीता और फिर फिल्मों में एंट्री की थी और खूब नाम कमाया. इसके अलावा ऐश्वर्या जब भी कोई इंटरव्यू देती है, तो उनका बोलने का तरीका और बोल्ड अंदाज लोगों को काफी इंस्पायर करता है. वहीं, एक्ट्रेस की अंग्रेजी बोलने की भी काफी तारीफ होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय था जब ऐश्वर्या इंटरव्यू देने से बचा करती थी. चलिए जानते हैं, इस बारे में-
क्यों इंटरव्यू देने से बचती थीं ऐश्वर्या?
ऐश्वर्या भले ही अब फिल्मों में कम दिखाई देती हैं और इंटरव्यू (Aishwarya Rai Interview) भी कम देती हैं. लेकिन एक समय था, जब एक्ट्रेस लोगों के सामने अपनी बातें खुलकर रखा करती थी. वो जब भी कोई इंटरव्यू देती थी तो लोग देखकर हैरान रह जाते थे. कई सेलिब्रिटिज भी ऐश्वर्या के इंटरव्यूज की तारीफ कर चुकी हैं. लेकिन ऐश्वर्या हमेशा से ऐसी नहीं थी. एक समय था जब वो भी इंटरव्यू देने से डरती थी. हाल ही में फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ ने इस बारे में खुलासा किया कि ऐश्वर्या करियर की शुरुआत में अंग्रेजी बोलने में बहुत सहज नहीं थीं, जिसकी वजह से वो इंटरव्यू से बचती थीं. एक्ट्रेस तुलु, कोंकणी और हिंदी में बात कर लेती थीं, लेकिन अंग्रेजी में नहीं. इस वजह से लोग उन्हें घमेंडी भी समझते थे.'
विदेशों में हुई एक्ट्रेस की अंग्रजी की तारीफ
एक वो समय था, जब ऐश्वर्या अंग्रजी (Aishwarya Rai English Language) बोलने से डरती थी, और एक आज का समय है, जब उनकी इस भाषा की तारीफ विदेशों में भी की जाती है. ऐश्वर्या के कई ऐसे पुराने इंटरव्यूज है, जिसमें उन्हें इंग्लिश में बात करता देख विदेशी लोग भी हैरान रह गए थे. एक्ट्रेस ने एक बार खुद इस बारे में कहा था- 'मैं जब भी विदेश में कोई कार्यक्रम करते हुए इंग्लिश में बात करती हूं तो वहां के लोग मेरी अंग्रेजी सुन चौंक जाते हैं.वो लोग कहते हैं आपने अपनी पढ़ाई क्या इंडिया से की है, फिर मैं उन्हें जवाब देती हूं-बिल्कुल. फिर वो कहते हैं- भारत में रहकर आप इतनी अच्छी इंग्लिश कैसे बोल लेती हैं. मैंने कहा- भारत में इंग्लिश पढ़ाते हैं और मैंने ये अंग्रेजी वहीं से सीखी है.'
ये भी पढ़ें- ससुराल छोड़कर मां के घर क्यों जाती हैं ऐश्वर्या राय? इस फिल्म मेकर ने अभिषेक संग तलाक की खबरों की बताई सच्चाई
ये भी पढ़ें- 'सलमान बिल्डिंग में सिर दीवार पर मारते थे', इस फिल्ममेकर ने ऐश्वर्या और भाईजान के ब्रेकअप को लेकर कह डाली ऐसी बात