/newsnation/media/media_files/2025/09/17/this-filmmaker-revealed-aishwarya-rai-salman-khan-breakup-know-here-2025-09-17-11-58-17.jpg)
Filmmaker on Aishwarya Rai Salman Khan Break Up
Filmmaker on Aishwarya Rai Salman Khan Break Up: बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक सलमान खान और ऐश्वर्या राय की कहानी भी है, जिसकी शुरुआत 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट से हुई थी. ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और साल 2002 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. हालांकि, ये महज एक ब्रेकअप नहीं था, इसका असर ऐश्वर्या की पर्सनल और प्रोफेशनल ज़िंदगी दोनों पर गहरा पड़ा.
आपको बता दें कि हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में इस ब्रेकअप से जुड़े कुछ अनकहे पहलुओं का खुलासा किया. पत्रकार विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उस दौर में ऐश्वर्या राय किस कदर टूट चुकी थीं और किस तरह फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था.
'ब्रेकअप से ज्यादा इंडस्ट्री के रवैये ने तोड़ा'
प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि ऐश्वर्या को सबसे ज्यादा तकलीफ ब्रेकअप से नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के पक्षपातपूर्ण रवैये से हुई थी. उन्होंने कहा, 'मैं उसे सिर्फ सपोर्ट कर रहा था. मैंने कहा कि चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा. लेकिन वो बार-बार यही कहती थी- ‘इंडस्ट्री का क्या?’ उसे ये सबसे ज्यादा बुरा लगा कि इंडस्ट्री ने सलमान के लिए उसे मंझधार में छोड़ दिया. उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे सबने उसे धोखा दिया हो.'
'कोई भी ऐश्वर्या के पक्ष में नहीं था'
कक्कड़ के मुताबिक, ऐश्वर्या ब्रेकअप को लेकर उतनी दुखी नहीं थीं, जितना इस बात से कि कोई भी उनका पक्ष नहीं ले रहा था. उन्होंने कहा, 'वह ब्रेकअप से उतनी परेशान नहीं थी. असली तकलीफ इस बात की थी कि पूरी इंडस्ट्री सलमान की साइड ले रही थी. किसी ने न्यूट्रल रुख नहीं अपनाया. जबकि सच्चाई ऐश्वर्या के पक्ष में थी.'
'सलमान बिल्डिंग में आकर सिर दीवार पर मारते थे'
प्रहलाद कक्कड़ ने उस समय की एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि सलमान खान ऐश्वर्या के घर के बाहर अक्सर ड्रामा किया करते थे. उन्होंने कहा, 'वह (सलमान) मेरी ही बिल्डिंग में आता था और सिर दीवार पर मारता था. रोजाना तमाशा होता था. रिश्ता बहुत पहले ही खत्म हो चुका था, लेकिन इसकी पुष्टि बाद में हुई. इस खबर के आने के बाद ऐश्वर्या का परिवार भी राहत की सांस ले सका.'
ये भी पढ़ें: Modi@75: इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखा पीएम मोदी की जिंदगी का सफरनामा, जानें OTT पर कहां देखें?