/newsnation/media/media_files/2025/09/17/pm-modi-movies-2025-09-17-09-30-22.jpg)
PM MODI MOVIES Photograph: (Youtube @tseries @mzaalocineplex)
Modi@75: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन और उनकी राजनीतिक यात्रा हमेशा ही चर्चा का विषय रही है. साल 2014 में वो देश के प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर उनके लिए काफी मुश्किलों से भरा था. ऐसे में उनकी जिंदगी और संघर्ष ने फिल्ममेकर्स और दर्शकों का ध्यान भी खींचा. जिसके बाद पिछले कुछ सालों में कई फिल्मों और वेब सीरीज में पीएम मोदी का किरदार दिखाया गया. उनके 75वें जन्मदिन (PM Modi Birthday) के मौके पर हम आपके लिए उनकी लाइफ पर बनी फिल्में और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की बायोपिक है. जिसमें विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम के रोल में नजर आए थे. इसमें पीएम मोदी की पूरी लाइफ जर्नी को दिखाया गया है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन (Modi: Journey of a Common Man)
साल 2019 में ही पीएम मोदी की लाइफ पर एक वेब सीरीज भी रिली की गई थी. जिसमें एक्टर महेश ठाकुर (Mahesh Thakur) ने पीएम को किरदार निभाया था. इस रोल के लिए एक्टर को काफी सराहना भी मिली थी. इस सीरीज में पीएम मोदी के बचपन से लेकर राजनीति की लाइफ दिखाई गई थी. इस सीरीज के दो सीजन है, जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
चलो जीते हैं (Chalo Jeete Hain)
चलो जीते हैं एक शॉर्ट फिल्म है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के स्ट्रगल को दिखाया गया है,. इसमें एक्टर धैर्य दर्जी पीएम मोदी के रोल में नजर आए हैं. फिल्म में पीएम मोदी के बचपन से लेकर राजनीति में उनकी एंट्री कैसे हुई ये सब दिखाया गया है. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
इन फिल्मों में दिखीं पीएम मोदी की झलक
इसके अलावा कई ऐसी फिल्में भी हैं, जिसमें पीएम मोदी के किरदार को दिखाया गया है. इसमें साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) है, जिसमें अरुण गोविल ने पीएम का किरदार निभाया था. फिल्म बटालियन 609 (Battalion 609 ) में के.के. शुक्ला और उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) में राजित कपूर ने पीएम मोदी का किरदार निभाया था. इन फिल्मों को आप नेटफ्लिक्स, जी5 पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PM Modi@75: तीन बार मां के आंचल की छांव में पीएम मोदी ने बनाया जन्मदिन, तो सात बार ऐसे किया सेलिब्रेट