PM Modi@75: तीन बार मां के आंचल की छांव में पीएम मोदी ने बनाया जन्मदिन, तो सात बार ऐसे किया सेलिब्रेट

PM Modi@75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए हैं. प्रधानमंत्री बनने से लेकर अब तक पीएम मोदी ने अपना बर्थडे कैसे और कहां मनाया, आइये जानत हैं.

PM Modi@75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए हैं. प्रधानमंत्री बनने से लेकर अब तक पीएम मोदी ने अपना बर्थडे कैसे और कहां मनाया, आइये जानत हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi 75 Birthday know how he celebrates from Last 10 Years

PM Modi@75

PM Modi@75: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर बार प्रधानमंत्री ने खास तरीके से अपना जन्मदिन मनाया है. अपने जन्मदिन पर हमेशा उन्होंने देश को आगे बढ़ने और कुछ नया करने के लिए प्रेरणा दी है. आइये खास मौके पर जानते हैं, पीएम मोदी के 2014 से 2024 तक के जन्मदिन कार्यक्रमों के बारे में…

साल 2014

Advertisment

साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपना 64वां जन्मदिन गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन के साथ मनाया था. उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया था. मां ने पीएम मोदी को मिठाई खिलाई और गिफ्ट के रूप में 5001 रुपये भी दिए. पीएम मोदी ने इसे पीएम राहत कोष में दान कर दिया था.

साल 2015

साल 2015 में पीएम मोदी ने 65वां जन्मदिन शौर्यांजलि प्रदर्शनी में शामिल होकर मनाया था. 1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर यह प्रदर्शनी राजपथ पर आयोजित हुई थी. देशभर में जन्मदिन का जश्न मनाया गया था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने 365 किलोग्राम के लड्डू बांटे थे. 

साल 2016

साल 2016 में पीएम मोदी फिर से गांधीनगर में अपनी मां के पास गए. उन्होंने मां के आंचल की छांव में अपना 66वां जन्मदिन मनाया. मां का आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी नवसारी और दाहोद गए. वहां उन्होंने कई परियोजनाओं की सौगात दी. 

साल 2017

साल 2017 में भी पीएम मोदी ने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया और इसके बाद सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया. इसके बाद वे ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ गए. भाजपा ने ‘सेवा दिवस’ के तौर पर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया.  देशभर में रक्तदान शिविर और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें भाजपा के प्रमुख नेता शामिल हुए. 

साल 2018

साल 2018 में पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मौजूद थे. उन्होंने यहां एक प्राइमरी स्कूल के छात्रों के साथ समय बिताया. पीएम ने खास अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने वाराणसी को 600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. 

साल 2019

साल 2019 में पीएम मोदी ने 69वां जन्मदिन गुजरात के केवड़िया में मनाया. उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का दौरा किया. इसके बाद पीएम मोदी मां हीराबेन के पास पहुंचे. वहां उन्होंने मां के साथ भोजन किया और अपनी गुजरात यात्रा का समापन किया. 

साल 2020

2020 में पीएम मोदी 70 साल के हो गए थे. देश कोरोना महामारी से जूझ रहे थे. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश के हर मंडल में कार्यक्रम आयोजित किए गए. 

Modi @75: 2014 से शुरू पीएम मोदी के कार्यकाल ने बदली देश की दिशा, 11 वर्षों में लिए अहम फैसले

साल 2021

71वें जन्मदिन के मौके पर भी देश में कोरोना महामारी का दौर था. साल 2021 में पीएम मोदी के बर्थडे के दिन देश ने ढाई करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी पूरा किया था. पीएम मोदी ने इसके लिए देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का आभार जताया.

साल 2022

साल 2022 में 72वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने नामीबिया से आए आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा. खुद पीएम मोदी ने इस दौरान कैमरे से चीतों की फोटो क्लिक की.

साल 2023

2023 में पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि के पहले चरण का उद्घाटन किया. उन्होंने साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का विस्तार भी किया. उन्होंने इस दौरान, विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत की.  

PM Modis 75th Birthday: ये जीत है जनता जनार्दन की, नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर खास

साल 2024

साल 2024 में जिस दिन पीएम मोदी 74 साल के हुए, ठीक उसी दिन मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन भी पूरे हो गए. पीएम मोदी ने इस दिन भुवनेश्वर के गडकाना में 26 लाख पीएम आवास घरों का उद्घाटन भी किया. इसी दिन उन्होंने सुभद्रा योजना की भी शुरुआत की. 

साल 2025

आज यानी 2025 में पीएम मोदी 75 साल के हो गए हैं. इस दौरान, पीएम मोदी मध्यप्रदेश में रहेंगे. वे धार के भैंसोला गांव जाएंगे, जहां महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण आधारित अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद पीएम टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे. देशभर में सात PM MITRA पार्कों का निर्माण हो रहा है.

PM modi PM Modi Birthday PM Modi@75
Advertisment