ससुराल छोड़कर मां के घर क्यों जाती हैं ऐश्वर्या राय? इस फिल्म मेकर ने अभिषेक संग तलाक की खबरों की बताई सच्चाई

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Relationship: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिलेशन को लेकर कई तरह की अफवाह सुनने को मिल रही है. इस बीच एक फिल्म मेकर ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Relationship: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिलेशन को लेकर कई तरह की अफवाह सुनने को मिल रही है. इस बीच एक फिल्म मेकर ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Abhishek-Aishwarya (1)

Abhishek-Aishwarya Photograph: (Instagram)

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई है. भले ही ऐश्वर्या इन दिनों फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन अभिषेक लगातार एक्टिंग कर रहे हैं. वहीं, ये कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहता है. पिछले साल से दोनों की तलाक की अफवाह भी खूब सुनने को मिली. इस बीच अब फिल्म मेकर प्रहलाद कक्कड़ (Prahlad Kakkar) ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा. 

Advertisment

क्यों मां के  घर जाती हैं ऐश्वर्या?

फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ ने हाल ही में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर रिएक्ट किया. विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में प्रहलाद ने बताया कि वो ऐश्वर्या को मॉडलिंग के दिनों से जानते हैं.वो उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव हैं. यहां तक कि वो और ऐश्वर्या राय की मां वृदां सेम बिल्डिंग पर रहते हैं, जहां शादी से पहले एक्ट्रेस भी रहा करती थी. प्रहलाद ने कहा- ' मैं उनकी बिल्डिंग में रहता हूं. मुझे पता है वो वहां कितना समय बिताती हैं. वो अपनी मां के घर आती हैं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है. वो बेटी को स्कूल छोड़ती और पिक करती हैं. इसके बीच का वक्त वो अपनी मां के घर बिताती हैं.'

जया बच्चन से रिश्ते पर क्या कहा? 

प्रहलाद कक्कड़ ने आगे कहा- 'बेटी को स्कूल से लेने के बाद वो अपने घर निकल जाती हैं. मुझे पता है वो अपनी मां के कितनी करीब हैं. वो उन्हें लेकर बेहद चिंता करती हैं.' वहीं, जब प्रहलाद से कहा गया कि रिपोर्ट्स थीं कि ऐश्वर्या सास जया बच्चन और ननद श्वेता नंदा संग खटपट की वजह से तलाक ले रही हैं. इसके बारे में प्रहलाद ने कहा- 'तो क्या हुआ? वो घर की बहू हैं. अभी भी घर को चलाती हैं. मुझे पता है इसमें कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि मैं जानता हूं वो क्यों वहां पर (मां के घर) थीं. लोग कहते हैं ऐश्वर्या अपनी शादी से भाग रही हैं और मां के साथ रहने लगी हैं. लेकिन सच ये है कि वो मां संग वक्त बिताने आती थीं. वो संडे को मां से मिलने नहीं आती थीं. कभी-कभी अभिषेक भी सास से मिलने आते थे.'

ये भी पढ़ें- PM Modi की बायोपिक 'Maa Vande' का फर्स्ट लुक रिलीज, ये एक्टर निभाएगा प्रधानमंत्री का रोल

ये भी पढ़ें- Modi@75: इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखा पीएम मोदी की जिंदगी का सफरनामा, जानें OTT पर कहां देखें?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aishwarya Rai bachchan latest news in Hindi Abhishek Bachchan मनोरंजन न्यूज़ Prahlad Kakkar
Advertisment