/newsnation/media/media_files/2025/09/17/maa-vande-2025-09-17-13-29-49.jpg)
MAA VANDE Photograph: (Instagram)
PM Modi Biopic Maa Vande: देशभर में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर रहा है. आम लोगों ने लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां पीएम मोदी को विश कर रहे हैं और गिफ्ट भी दे रहे हैं. ऐसे में साउथ सिनेमा की तरफ से भी पीएम मोदी को बड़ा सरप्राइज मिला है. दरअसल, प्रोडक्शन बैनर सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने पीएम मोदी पर बन रही फिल्म का पहला लुक जारी किया है, जिसका नाम 'मां वंदे' (Maa Vande) है. चलिए जानते हैं, फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी.
ये एक्टर निभाएगा पीएम को किरदार
ऐसा पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री के जीवन पर कोई फिल्म बनाई जा रही हो. इससे पहले मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन, चलो जीते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी जैसी कई फिल्में लोगों को देखने को मिली है. वहीं, अब साउथ सिनेमा में पीएम मोदी पर फिल्म 'मां वंदे' बनने जा रही है, जिसमें मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) प्रधानमंत्री के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का जो पोस्टर जारी किया गया है उसमें पीएम नरेंद्र मोदी के किरदार में उन्नी मुकंदन की हल्की सी झलक देखने को मिल रही है और उन्होंने अपने हाथ में कलम पकड़ी हुई है. साथ ही पोस्टर में लिखा है- 'मां का संकल्प कई संघर्षों से बड़ा है.'
मुकंद ने याद किए पीएम के वो दो शब्द
इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर उन्नी मुकुंदन ने कैप्शन में लिखा- 'मैं ये बताते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा हूं कि मैं अपनी अगली फिल्म मां वंदे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदार दास मोदी जी का किरदार निभाने जा रहा हूं, जिसका निर्देशन कार्ति कुमार कर रहे हैं. अहमदाबाद में मेरा पालन-पोषण हुआ और मैंने उन्हें बचपन में पहली बार अपने मुख्यमंत्री के रूप में जाना था. सालों बाद, अप्रैल 2023 में, मुझे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. एक अभिनेता के रूप में उनकी भूमिका को पर्दे पर निभाना मेरे लिए काफी उत्साह से भर देने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको मेरी तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आपसे मुलाकत के दो शब्द आज भी याद हैं, झुकवानु नहीं, यानी कभी झुकना नहीं.'
ये भी पढ़ें- Modi@75: इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखा पीएम मोदी की जिंदगी का सफरनामा, जानें OTT पर कहां देखें?
ये भी पढ़ें- 'वो मुझे सर बुलाती हैं', संग्राम सिंह ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, तलाक को लेकर भी कही ये बात