'वो मुझे सर बुलाती हैं', संग्राम सिंह ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, तलाक को लेकर भी कही ये बात

Sangram Singh on Extra Marital Affair: संग्राम सिंह ने पायल को चीट करने और निकता रावल को डेट करने वाली खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

Sangram Singh on Extra Marital Affair: संग्राम सिंह ने पायल को चीट करने और निकता रावल को डेट करने वाली खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sangram Singh-Payal Rohatgi-Nikita Rawal

Sangram Singh-Payal Rohatgi-Nikita Rawal Photograph: (Instagram)

Sangram Singh on Extra Marital Affair: पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह ने साल 2022 में शादी की थी, तब से ही ये कपल सुर्खियों में बने हुए है. कुछ समय पहले दोनों के तलाक की अफवाह उड़ रही थी. लेकिन फिर दोनों साथ आकर इन बातों पर विराम लगा दिया था. वहीं, अब इनके रिश्ते ने नया मोड़ ले लिया है. खबरें हैं कि  संग्राम सिंह ने पायल को चीट किया है और वो निकिता रावल (Nikita Rawal) को डेट कर रहे हैं. इन सब विवादों के बीच अब संग्राम सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

Advertisment

निकिता से कहां हुई संग्राम की मुलाकात?

संग्राम सिंह ने निकिता रावल से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बात की. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ' कुछ समय पहले, मुझे उनके शो में इंवाइट किया गया था. जिसके 6 एपिसोड थे. मैं वहां बस एक बार बतौर जज गया था. निकिता रील भी बनाती हैं. हम हमारी टीम के साथ आपस में बस 3-4 बार मिले हैं. ये मुलाकात निकिता के दूसरे शो को लेकर थी. वो मुझे सर बुलाती हैं. मैं उन्हें सम्मान देते हुए जी बोलता हूं. इसके अलावा मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं जानता हूं. मैं हर किसी से प्यार और इज्जत से बात करता हूं.मैं सबसे प्रेम और आदर के साथ ही बात करता हूं. मैं बहुत हैरान हूं कि मीडिया में बेसिर पैर की अफवाहें बिना किसी कंफर्मेशन के साथ इतने बड़े प्लेटफार्म पर कैसे रिलीज हो जाती हैं.' 

तलाक की अफवाहों पर क्या कहा? 

संग्राम सिंह ने आगे कहा- 'एक बार मुझसे तो पूछे कि क्या सच हैं. मैं इन फालतू बातों पर ध्यान नही देता. मैं समाज के लिए कुछ करने पर ध्यान देता हूं. मैं लिगेसी छोड़ने पर विश्वास रखता हूं. मैं इस समय दिसम्बर में होनेवाले MMA 2 की मैच की तैयारी में बहुत बिजी हूं.' वहीं, तलाक की अफवाहों पर बात करते हुए संग्राम ने कहा- 'पहले भी मुझे लेकर झूठी खबरें फैली हैं. बोला गया मेरा तलाक होने वाला है. इससे मैं दुखी था. मैं बार बार सॉफ्ट टारगेट बन रहा हूं. मैं यही कहूंगा कि ऐसी कोई खबर बिना मेरी इजाजत के ना छापे. मेरे काम को देखे. मैं बहुत ही जल्द एक बड़ी फिल्म में दिखाई दूंगा और मैं किसी भी एक्ट्रेस के साथ अफवाहों की खबरों का खंडन करता हूं.'

ये भी पढ़ें-  Modi@75: शाहरुख, आमिर से लेकर विवेक ओबेरॉय तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Extra Marital Affair Nikita Rawal payal rohatgi sangram singh Payal Rohatgi marriage मनोरंजन न्यूज़ Payal Rohatgi Sangram Singh Divorce
Advertisment