Modi@75: शाहरुख, आमिर से लेकर विवेक ओबेरॉय तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Bollywood Celebs Wishes PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है.

Bollywood Celebs Wishes PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shahrukh Khan-PM Modi-Aamir Khan  (1)

Shahrukh Khan-PM Modi-Aamir Khan Photograph: (ANI-Instagram)

Bollywood Celebs Wishes PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में देशभर के लोग उन्हें  बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. शाहरुख खान, आमिर खान से लेकर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी जैसे कलाकारों ने वीडियो मैसेज में पीएम को बधाई थी. वहीं, इस खास मौके पर विवेक ओबेरॉय ने एक खास गिफ्ट भी दिया है.  चलिए जानते हैं, किसने किस अंदाज में पीएम को शुभकामनाएं दी हैं.

शाहरुख ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

Advertisment

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने वीडियो मैसेज में कहा- 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर मैं उनको अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और आपका जो सफर रहा है, जर्नी रही है, जो आपकी कहानी है, एक छोटे से शहर से लेकर ग्लोबल स्टेज तक वो बहुत ही ज्यादा इंस्पायरिंग इस कहानी में आपका डिसिप्लिन, आपकी मेहनत और अपने देश के प्रति डेडिकेशन दिखाई पड़ता है. 75 साल की उम्र में जो आपकी एनर्जी है, वो हम जैसे जवान लोग को पीछे छोड़ देती है.' वहीं, शाहरुख ने पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

हेमा मालिनी ने शेयर किया वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर हेमा मालिनी (Hema Malini) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कहा- 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. बीते 11 सालों से मैं उनके साथ जुड़ी हुई हूं, तभी से मुझे उनसे सहयोग मिलता आ रहा है. अब उनके 75वें जन्मदिन पर मैं, मेरा परिवार और मेरी संसदीय क्षेत्र मथुरा की जनता आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं. ढेर सारी शुभकामनाएं'.

आमिर खान ने ऐसे किया विश

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने भी वीडियो में पीएम मोदी को विश किया. उन्होंने कहा- 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, महोदय. भारत के विकास में आपके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. इस खुशी के अवसर पर, हम आपकी दीर्घायु की कामना करते हैं और यह भी कि आप देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करते रहें.' कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र को आत्मसात कर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए नित अग्रसर, मां भारती के सच्चे सपूत, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं.'

विवेक ओबेरॉय ने किया रक्त दान

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने पीएम मोदी के बर्थडे पर रक्त दान किया. एक्टर ने कहा- 'अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के साथ मिलकर, हम 11 साल पहले 2014 में रक्तदान का जो रिकॉर्ड बनाया था, उसे तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी का 75वाँ जन्मदिन है. वे भारत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. आज हमने तीन लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है. हमने 75 देशों के 7,500 केंद्रों पर 75,000 पहली बार रक्तदान करने वालों को पंजीकृत किया है. हम सभी युवाओं से नशामुक्त भारत सुनिश्चित करने और जीवनदान के रूप में रक्तदान करने की अपील करते हैं.'

ये भी पढ़ें- Modi@75: इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखा पीएम मोदी की जिंदगी का सफरनामा, जानें OTT पर कहां देखें?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Vivek Oberoi Aamir Khan shahrukh khan PM Modi@75 PM Modi Birthday Narendra Modi Happy Birthday Narendra Modi
Advertisment