/newsnation/media/media_files/2025/09/18/bads-of-bollywood-screening-2025-09-18-08-35-36.jpg)
Bads Of Bollywood Screening Photograph: (Viral Bhayani Instagram)
Bads Of Bollywood Screening: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले उनकी अपकमिंग सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Ba***ds of Bollywood) का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. वहीं, अब ये सीरीज 18 सितंबर से नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम की जा चुकी है. वहीं, इससे एक दिन पहले 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें किंग खान के बेटे को सपोर्ट करने कई सितारें पहुंचे थे.
परिवार संग आर्यन खान ने दिए पोज
आर्यन खान अपनी वेब सीरीज की स्क्रीनिंग पर पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. शाहरुख खान (Shahrukh Khan), गौरी, सुहाना, अबराम, सभी ने एक साथ पोज दिए. वहीं, इस दौरान आर्यन अपनी नानी के भी साथ नजर आए. पूरे खान परिवार को साथ देख फैंस काफी खुश नजर आए. सभी लोगों ने ऑल ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था, बस सुहाना येलो कलर के गाउन में स्टाइलिश लगीं.
स्टाइलिश अंदाज में दिखें काजोल-अजय
बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रीनिंग में शाहरुख खान की दोस्त काजोल (Kajol) भी अपने पति अजय देवगन (Ajay Devgn) संग पहुंची थी. काजोल इस दौरान ब्लैक कलर के स्लीवलेस टॉप के साथ लॉन्ग ब्लू कलर की स्कर्ट पहनी थी. वहीं, अजय ब्लैक टी शर्ट के साथ ग्रे पैंट-कोट में काफी डैशिंग लग रहे थे. वहीं, माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी अपने पति डॉ नेने के साथ पहुंची. इस दौरान माधुरी ने ब्लैक फ्लोरल कलर की ड्रेस पहनी थी.
मैचिंग आउटफिट में छाए रणबीर-आलिया
स्क्रीनिंग में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने मैचिंग व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया था. आलिया सफेद कलर के बॉडीकॉन गाउन में दिखीं, तो रणबीर ने सेम कलर का ब्लैजर और ब्लैक पैंट पहनी थी. पोज देते समय दोनों की स्माइल पर फैंस फिदा हो गए.
ये भी पढ़ें- परिवार के खिलाफ जाकर दो बच्चों के पिता संग बसाया घर, लेकिन खुद कभी मां नहीं बन पाई ये एक्ट्रेस