/newsnation/media/media_files/2025/08/20/the-bads-of-bollywood-2025-08-20-15-34-01.jpg)
The Bads Of Bollywood Photograph: (Social Media)
The Bads Of Bollywood Cast: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले उनकी अपकमिंग सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Ba***ds of Bollywood) का ऐलान हुआ था. जिसकी अनाउंसमेंट वीडियो देखने के बाद हर किसी की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. सीरीज में किल एक्टर लक्ष्य लालवानी (Lakshya) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसी के साथ अब सीरीज का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें इसकी पूरी कास्ट रिवील कर दी गई है.
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्टार कास्ट
आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लीड रोल में लक्ष्य और उनके अपोजिट सहर बंबा नजर आने वाली हैं. दोनों की झलक पहले ही फर्स्ट लुक टीजर में दर्शकों को देखने को मिली थी. वहीं, अब नए पोस्टर में अन्य स्टार्स का लुक सामने आ गया है. सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा सीरीज में फिल्म कील में विलेन के रोल से लोगों का दिल जीतने वाले डांसर राघव जुयाल भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा मोना सिंह, आन्या सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और मनीष चौधरी जैसे कलाकार भी शो में नजर आएंगे.
शाहरुख खान भी आएंगे नजर
अपने बेटे की सीरीज में शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं. हालांकि पोस्टर में एक्टर की झलक देखने को नहीं मिली है. लेकिन कुछ दिनों पहले Ask SRK सेशन के दौरान किंग खान से जब एक फैन ने पूछा था कि वो उन्हें किंग के रूप में देखने का इंतजार कर रहें, लेकिन वो आर्यन की सीरीज में भी उन्हें देखने चाहते हैं. तो शाहरुख ने कहा था- ' 'इंडस्ट्री के बहुत सारे प्यारे दोस्त आर्यन खान की सीरीज का हिस्सा हैं. वो उसके लिए बहुत ग्रेसफुल रहे हैं. मैं तो हूं ही, हक से.' ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: गौरव खन्ना से लेकर आवेज दरबार तक, 'बिग बॉस 19' में नजर आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट, देखें लिस्ट