Bigg Boss 19: गौरव खन्ना से लेकर आवेज दरबार तक, 'बिग बॉस 19' में नजर आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट, देखें लिस्ट

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बीच शो को लेकर कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए है. चलिए देखते हैं.

Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बीच शो को लेकर कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए है. चलिए देखते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 19 (3)

Bigg Boss 19 Photograph: (Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. शो को लेकर इन दिनों चारों ओर बज बना हुआ है. ऐसे में कौन-से सितारे सलमान के शो में एंट्री लेने वाले हैं, इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि  कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक्टर्स के अलावा कई  इन्फ्लुएंसर्स के नाम की भी चर्चा हो रही हैं. इस बार घर में 15 कंटेस्टेंट लॉक होने वाले हैं. तो चलिए देखते हैं फिलहाल किन-किन का नाम सामने आ रहा है.

बिग बॉस 19 में  एंट्री लेगा अनुपमा स्टार? 

Advertisment

बिग बॉस 19 के लिए जिस पॉपुलर एक्टर का नाम सबसे पहले सामने आ रहा है, वो और कोई नहीं अनुपमा में नजर आए गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) है. उन्हें हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' में भी देखा गया था. खबर है कि मेकर्स ने गौरव को शो के लिए अप्रोच किया है. इतना ही नहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि गौरव सीजन 19 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं. वहीं, टीवी में चाइल्ड एक्टर के तौर में लोगों का दिल जीतने वाली अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) भी  'बिग बॉस 19' में नजर आ सकती है. वहीं,  इन्फ्लुएंसर्स और कपल आवेज दरबार और नगमा मिराजकर को भी शो में देखा जा सकता है.

इन कंटेस्टेंट का भी नाम आया सामने

वहीं, बिग बॉस 19 में  स्प्लिट्सविला फेम बशीर अली (Baseer Ali), अभिषेक बजाज, एक्ट्रेस हुनर हाले और शफक नाज भी एंट्री करने वाले हैं. इन सभी के अलावा गेमिंग वीडियो क्रिएटर पायल धरे भी 'बिग बॉस 19' का हिस्सा होंगी. पायल को पायल गेमिंग (Payal Gaming) के नाम से भी जाना जाता है. यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहनाज गिल के भाई शाहबाज बदेशा भी शो का हिस्सा होंगे. इसके अलावा  तान्या मित्तल और सेलिब्रिटी जर्नलिस्ट नयनदीप रक्षित का नाम भी बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट के लिए सामने आ रहा है. हालांकि अभी तक किसी के नाम को मेकर्स की ओर से कंफर्म नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें- YRKKH: अभीरा-अरमान को रोमांस करते देख लेगी मायरा, शो में इस शख्स की होगी मौत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi awez darbar gaurav khanna Ashnoor Kaur मनोरंजन न्यूज़ Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 Contestants
Advertisment