YRKKH: अभीरा-अरमान को रोमांस करते देख लेगी मायरा, शो में इस शख्स की होगी मौत

Photo Credit : Social Media

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा ने अपनी बेटी मायार के लिए अरमान को माफ कर दिया है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान सोया होगा और अभीरा उसे उठाने के लिए जाएगी.

इस बीच दोनों रोमांस कर रहे होंगे और तभी वहां मायरा आ जाएगी और उन्हें देख लेगी.

फिर दोनों मायरा के साथ मस्ती करते नजर आएंगे और तीनों मिलकर हैप्पी फैमिली की तरह बात करेंगे.

हालांकि ये सब एक सपना होगा और अरमान कुछ को जगाने के लिए अपने चेहरे पर पानी ढालेगा.

दूसरी ओर शो में अभीरा की शादी अंशुमन से होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

शादी से पहले ही अंशुमन की मौत हो जाएगी. अब देखना होगा कि अरमान अभीरा का साथ देता है या नहीं.