'वीकेंड का वॉर' होस्ट करने लौटे Salman Khan, उर्फी के साथ मिलकर घरवालों संग मस्ती करेंगे भाईजान

Bigg Boss 19 New Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' से जुड़ी अपडेट सामने आई है. जी हां, शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान उर्फी के साथ शो में फिर से लौट आए हैं.

Bigg Boss 19 New Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' से जुड़ी अपडेट सामने आई है. जी हां, शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान उर्फी के साथ शो में फिर से लौट आए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
bigg boss 19 new promo release salman khan host weekend ka war with urfi javed

Bigg Boss 19 New Promo

Bigg Boss 19 New Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों सुर्खियों में है. जी हां, शो की टीआरपी भी एक दम टॉप पर चल रही है. इसी बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें आने वाले एपिसोड में सलमान खान के संग उर्फी जावेद शो होस्ट करते नजर आ रही हैं. सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा रहा है कि उर्फी घरवालों से साथ खूब एन्जॉय कर रही हैं. वहीं प्रोमो में उर्फी अमाल और तान्या से रोमांटिक टास्क भी करवाती नजर आ रही हैं.

Advertisment

हफ्तें बाद वीकेंड के वार पर सलमान आए नजर

आपको बता दें कि कुछ समय पहले सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग लद्दाख में कर रहे थे. इस दौरान उनकी तबियत बिगड़ने की खबर आई थी. वहीं खबर ये भी थी कि सलमान एक हफ्ते के ब्रेक पर हैं. ऐसे में मेकर्स के रिलीज किए 'बिग बॉस 19' के प्रोमो में सलमान को फिर से पुरे एक हफ्ते से भी ज्यादा दिनों के बाद देखा जाएगा. आने वाले एपिसोड में सलमान खान उर्फी के साथ नजर आएंगे. 

'वीकेंड का वॉर' और भी रोमांचक होगा जब उर्फी घरवालों से टास्क करएंगी. इसके साथ ही लेटेस्ट प्रोमो में उर्फी के इशारों पर बसीर अली, अवेज दरबार, और नीलम गिरी अपने टैलेंट से उन्हें इम्प्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी और तान्या और अमाल में टास्क हुआ जिसके बाद रोमांस का सिलसिला शुरू होता है. प्रोमो में अमाल ने तान्या के लिए रोमांटिक गाना 'क्यों दुनिया में आया हूं' गाते भी दिखे. तो वहीं इस दौरान तान्या ब्लश करती हुई नजर आई, जिसे लेकर उर्फी ने और घरवालों ने टोकते हुए कहा कि वो शरमा क्यों रही हैं.

किस पर मंडरा रहा है नॉमिनेशन का खतरा 

इस हफ्ते से घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, बसीर अली में कौन घर से आउट होगा ये देखना बड़ा इंटरेस्टिंग होने वाला है. इसके साथ ही शो में सलमान खान गौरव खन्ना को निशाने पर लेते हुए और उनकी क्लास लगाते हुए भी नजर आने वाले है.

ये भी पढ़ें: Sanjay Dutt ने खोला मुंबई में अपना रेस्टोरेंट, पत्नी मान्यता दत्त संग जबरदस्त अंदाज में दिखे एक्टर

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Salman Khan bigg boss 19 news Bigg Boss 19 Contestants Video Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 New Promo
Advertisment