नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान को नहीं मिली पूरी प्राइज मनी, जानें विक्रांत और रानी मुखर्जी को कितनी मिली रकम?

71st National Film Awards: शाहरुख खान, रानी मुखर्जी से लेकर विक्रांत मैसी कई सितारों ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि इन्हें इनाम राशि कितनी दी गई है.

71st National Film Awards: शाहरुख खान, रानी मुखर्जी से लेकर विक्रांत मैसी कई सितारों ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि इन्हें इनाम राशि कितनी दी गई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shahrukh-Rani-Vikrant

Shahrukh-Rani-Vikrant Photograph: (DD National Youtube)

71st National Film Awards: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 का आयोजन 23 सितंबर 2025 को दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ. जहां बॉलीवुड से लेकर साउथ और तमाम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे पहुंचे थे. इस दौरान शाहरुख खान को फिल्म 'जवान',  विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' और रानी मुर्खजी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला. वहीं, कई अन्य अन्य सितारों ने भी अपना अवॉर्ड रिसीव किया. ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि इन कलाकारों को  नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद इनाम राशि कितनी दी गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में-

Advertisment

कितनी मिलती है प्राइज मनी? 

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awrads Prize Money) जीतने वालों को अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग प्राइज मनी दी जाती हैं. बेस्ट फिल्म और डायेक्शन के लिए 3 लाख रुपये दिए जाते हैं. बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस लीड रोल हो या फिर सपोर्टिंग इसके लिए एक जैसी राशि यानि 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा बेस्ट सिंगर, सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक डायरेक्शन और कई अन्य कैटीगरी के लिए भी 2 लाख रुपये इनाम राशि होती है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 2 लाख रुपये दिए गए हैं. 

शाहरुख को क्यों मिली आधी रकम? 

देखा जाए तो शाहरुख (Shahrukh Khan) को भी रानी मुखर्जी की ही तरह बेस्ट एक्टर जीतने के लिए 2 लाख रुपये प्राइज में दिए जाने चाहिए थे. लेकिन एक्टर के साथ ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने अकेले ने ये अवॉर्ड अपने नाम नहीं किया है. उनके अलावा बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) को भी बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. ऐसे में इनाम की राशि तो 2 लाख ही है, लेकिन ये शाहरुख खान और विक्रांत मैसी के बीच बांटी गई है. दोनों को एक-एक लाख रुपये इनाम की राशि मिली है. बता दें, शाहरुख खान ही नहीं, रानी और विक्रात मैसी का भी ये पहला नेशनल अवॉर्ड था. 

ये भी पढ़ें- 71st National Film Awards: शाहरुख-रानी को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड, इन सेलेब्स को भी किया गया सम्मानित

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi 71st National Film Award 71st National Film Awards 2025 rani mukherji shahrukh khan Vikrant Massey
Advertisment