'उसने मुझे छूने की कोशिश की', इस एक्ट्रेस के साथ दिनदहाड़े हुई थी छेड़छाड़, बिगड़ गई थी हालत

Krystle Dsouza Harassed in Train: एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रैवल करते हुए कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.

Krystle Dsouza Harassed in Train: एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रैवल करते हुए कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Krystle Dsouza was molested in mumbai Train her condition worsened said He tried to touch me badly

Krystle Dsouza Harassed in Train

Krystle Dsouza Harassed in Train: 'एक हजारों में मेरी बहना है' फेम एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा टीवी टाउन की टॉप एक्ट्रेस हैं. वहीं हाल ही में क्रिस्टल ने अपनी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि मुंबई लोकल ट्रेन में ट्रैवल करते हुए कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

क्रिस्टल डिसूजा का छलका दर्द

Advertisment

आपको बता दें कि हाला ही में जूम संग एक लेटेस्ट इंटरव्यू में क्रिस्टल डिसूजा ने बताया कि मुंबई लोकल ट्रेन में ट्रैवल करते हुए कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी. क्रिस्टल ने कहा, मैं लोकल ट्रेन से कॉलेज जाती थी. उस वक्त काफी छेड़छाड़ होती थी. वहां उस वक्त लोग जब यंग गर्ल्स देखते थे तो उन्हें पता नहीं क्या हो जाता था.

'उसने मुझे छूने की कोशिश की'

एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि कुछ आदमी क्रेजी क्यों हो जाते थे. मैंने इव-टीजिंग (छेड़खानी) का सामना किया है और वो बहुत खराब एक्सपीरियंस था. वो बहुत डरावना अनुभव था. ' उन्होंने कहा कि, 'मैं 15 साल की थी. लेडीज कंपार्टमेंट थोड़ा खाली था. तब एक आदमी अंदर घुसा और उसने मुझे छूने की कोशिश की. मैंने उसका हाथ पकड़ा और बाहर फेंका.'

'इससे उबरने में मुझे बहुत लंबा समय लगा'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ. मैं थर-थर कांपने लगी थी. मैं बुरी कंडीशन में थी. दूसरी महिलाओं ने मुझे शांत करने में मदद की. 'अगर ये दिन के उजाले में हो सकता है, तो हम महिलाएं और यंग लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं? इससे उबरने में मुझे बहुत लंबा समय लगा. मैंने उसके बाद लोकल ट्रेन से ट्रैवल करना ही बंद कर दिया था.' उन्होंने इसके बाद लोकल ट्रेन से सफर तक करना बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Anjali Raghav ने खोल डाली Pawan Singh की पोल, एक्टर की पीआर टीम पर लगाए आरोप

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Krystle Dsouza Was Molested Krystle Dsouza Krystle Dsouza Harassed in Train
Advertisment