/newsnation/media/media_files/2025/09/03/anjali-raghav-exposed-pawan-singh-she-blamed-actor-pr-team-2025-09-03-11-34-13.jpg)
Anjali Raghav exposed Pawan Singh
Anjali Raghav exposed Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. जी हां, हाल ही में लखनऊ में हुए एक म्यूजिक शो के दौरान हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ स्टेज पर उनकी हरकत कैमरे में कैद हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. घटना के बाद अंजलि ने न सिर्फ पवन सिंह के खिलाफ सार्वजनिक बयान दिया, बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा भी कर दी. ऐसे में अब ये विवाद रुकने का नामा नहीं ले रहा है. बता दें, अंजलि राघव का कहना है कि पवन सिंह की पीआर टीम उन्हें तंग कर रही है.
पवन सिंह की की पीआर टीम को लेकर बोलीं अंजलि
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंजलि ने पवन सिंह की की पीआर टीम की गुंडई पर बात की. उन्होंने कहा कि, 'मेरे किसी जानकार ने मुझसे कहा था कि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत मजबूत है, वो तुम्हें बदनाम कर देगी. अब मेरे साथ वही सब हो रहा है.' उन्होंने बताया कि जब उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब वो 15 साल की थीं. तब उन्हें ये इंडस्ट्री काफी अजीब लगी थी. इसके इतने सालों के बाद जब उन्होंने दोबारा इस इंडस्ट्री में कदम रखा, तो उन्होंने पवन सिंह के साथ कोलैब करने का सोचा, लेकिन उनका ये फैसला उनके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. एक्ट्रेस ने कहा कि अब वो इस इंडस्ट्री में फिर कभी वापिस नहीं आना चाहतीं.
वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अंजलि के साथ इस घटना से हरियाणवी इंडस्ट्री भी काफी नाराज है. इसके बारे में बात करते हुए अंजलि ने कहा, 'मुझे लगता है मैंने हरियाणा की इज्जत को ठेस पहुंचाई है. मुझे ये सुनकर खराब लग रहा है कि मेरी वजह से मेरी पूरी इंडस्ट्री शर्मिंदा है.'
'तुम्हें थैंक्यू लिखना है'
वहीं आपको बता दें कि पवन सिंह ने इस घटना के बाद एक माफीनामा शेयर किया था. अंजलि ने इस पर कहा, 'उन्होंने मुझसे कॉल करके माफी नहीं मांगी. मेरे पास डायरेक्टर का कॉल आया, उन्होंने मुझसे कहा आप ज्यादा एटीट्यूड में हैं. माफी मांगने पर मामला खत्म हो जाएगा ना. इस पर मैंने स्टोरी में लिखा कि उन्होंने मुझसे माफी मांग ली है, तो उसके लिए भी मुझे कॉल्स आए कि तुमने ऐसा क्यों लिखा? मुझसे कहा गया था कि माफीनामे पर तुम्हें थैंक्यू लिखना है.'