'मैं ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत हूं', बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट Tanya Mittal ने खुद को बताया मिस वर्ल्ड से ज्यादा सुंदर

Tanya Mittal Compares Herself With Aishwarya Rai: तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर उनका तीन साल पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है.

Tanya Mittal Compares Herself With Aishwarya Rai: तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर उनका तीन साल पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal said am more beautiful than Aishwarya Rai video viral

Tanya Mittal Compares Herself With Aishwarya Rai

Tanya Mittal Compares Herself With Aishwarya Rai: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस बार एक ऐसी कंटेस्टेंट शामिल हुई हैं, जिनकी चर्चा सिर्फ घर के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी जोरों पर हो रही है. जी हां, इनका नाम इस समय लगातार चर्चा में बना हुआ है. ये कोई नहीं, बल्कि तान्या मित्तल हैं. बता दें, अब सोशल मीडिया पर इनका तीन साल पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि 'मैं ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत हूं.'  तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

वायरल हुआ वीडियो

Advertisment

आपको बता दें कि साल 2022 में उन्होंने ‘जोश टॉक्स’ के यूट्यूब चैनल पर अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें साझा की थीं, जिसमें उन्होंने अपनी पढ़ाई, संघर्ष, और सपनों की अनोखी दुनिया के बारे में खुलकर बात की थी. वहीं तान्या ने वीडियो में दावा किया था, 'मैं आज भारत की एक करोड़पति हूं. मेरी खुद की कंपनी है, जिसमें 350 से ज्यादा लोग काम करते हैं. मैंने 400 से ज्यादा पुरस्कार जीते हैं और आज भी बिना किसी छुट्टी के मेहनत कर रही हूं.'

अजब-गजब सपनों का किया जिक्र

तान्या मित्तल ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बचपन से ही अजीब-अजीब सपने आते थे. उन्होंने कहा, 'मैं सपनों में देखती थी कि मैंने अंबानी का कारोबार अपने नाम कर लिया है, सुष्मिता सेन ने मुझे अपना ताज सौंप दिया, और मैं ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत हूं.' साथ ही उन्होंने बताया कि जब वो ये सपने अपने माता-पिता से साझा करती थीं, तो उनकी मां को लगता था कि उनके दिमाग में कुछ गड़बड़ है.'

पारिवारिक दबाव और पढ़ाई का संघर्ष

वहीं तान्या ने बताया कि वो एक बनिया परिवार से हैं, जहां लड़कियों से सिर्फ ‘अच्छी बहू’ बनने की उम्मीद की जाती थी. उन्होंने कहा, 'मेरे 13-14 भाई-कजिन्स थे, लेकिन मैं अकेली लड़की थी. उनसे सबकुछ करने की उम्मीद थी, लेकिन मुझसे सिर्फ खाना बनाना और शादी की तैयारी करने की.' उन्होंने बताया कि उन्हें जबरदस्ती पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) दिलाया गया, हालांकि वो किसी तरह 12वीं पास कर पाईं. इसके बाद उन्होंने आर्किटेक्चर में दाखिला लिया, लेकिन दो साल के संघर्ष के बाद कॉलेज छोड़ दिया.

'छह महीने में खाना बनाना सीख लो'

तान्या बताती हैं कि जब उन्होंने घर लौटने की कोशिश की तो उनके पिता ने कहा, 'या तो हॉस्टल में रहो या फिर सड़क पर.' मजबूरी में उन्होंने दो साल कॉलेज में बिताए लेकिन हालात इतने खराब हो गए कि उन्होंने भगवान से मौत की दुआ तक कर डाली. आखिरकार, वह घर लौट आईं, जहां उनके पिता ने थप्पड़ मारते हुए कहा, छह महीने में खाना बनाना सीख लो, फिर शादी कर देंगे.'

ये भी पढ़ें: 'मेरी फोटोज हटा दो वरना', आखिर Sonakshi Sinha ने खुलेआम किसे दे डाली ये धमकी?

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi bigg boss 19 news Bigg Boss 19: Aishwarya Rai tanya mittal Tanya Mittal Compares Herself With Aishwarya Rai
Advertisment