/newsnation/media/media_files/2025/09/03/sonakshi-sinha-got-angry-on-brands-for-using-her-images-brand-promotion-2025-09-03-09-41-29.jpg)
Sonakshi Sinha Slams Brands For Using Her Images
Sonakshi Sinha Slams Brands For Using Her Images: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस किसी न किसी बात को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं अब सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैशन और ज्वेलरी ब्रैंड्स को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ब्रैंड्स के एथिकल और सही तरह से काम न करने और उनकी तस्वीरों को इस्तेमाल करने को लेकर बात कही, यही नहीं उन्होंने ब्रैंड्स को इस बात से सम्बंधित सीधी चेतावनी भी दी है. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
सोनाक्षी ने लगाई लताड़
आपको बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लंबी पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने कहा कि' 'ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए उन्हें कई ब्रांड की वेबसाइट पर अपनी फोटो दिख जाती हैं. लेकिन ये फोटो उनकी मर्जी से नहीं ली गई हैं.' एक्ट्रेस ने कहा कि, 'जब कोई आर्टिस्ट आपके ब्रांड के कपड़े पहनता है तो आपको क्रेडिट देता है. लेकिन उन्हीं तस्वीरों को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर करना कुछ ज्यादा ही हो गया.'
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे लिखा, 'मैं ये कह रही हूं कि मेरी फोटोज हटा दो वरना मैं सबके नाम लेना शुरू कर दूंगी. या फिर मुझे बताओ कि मैं पैसे भेजने के लिए डिटेल्स किसे भेजूं, आगे तुम्हारी मर्जी.'
तब्बू ने सोनाक्षी सिन्हा को किया सपोर्ट
वहीं सोनाक्षी सिन्हा की पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने भी सहमति जताई है. उन्होंने सोनाक्षी की इंस्टा स्टोरी को अपनी स्टोरी पर शेयर कर लिखा, 'मेरे ख्याल भी बिल्कुल यही हैं.' इसके जवाब में सोनाक्षी ने लिखा, 'मुझे पता था मैं अकेली नहीं हूं.' ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
ये भी पढ़ें: शहनाज गिल से विक्की कौशल और कपिल शर्मा तक, इन स्टार्स का पंजाब में आई बाढ़ से टूटा दिल, बढ़ाया मदद का हाथ