शहनाज गिल से विक्की कौशल और कपिल शर्मा तक, इन स्टार्स का पंजाब में आई बाढ़ से टूटा दिल, बढ़ाया मदद का हाथ

Punjab Flood: विक्की कौशल से लेकर शहनाज गिल तक कई सितारों ने पंजाब में आई बाढ़ पर दुख जताते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Punjab Flood: विक्की कौशल से लेकर शहनाज गिल तक कई सितारों ने पंजाब में आई बाढ़ पर दुख जताते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Punjab Flood

Punjab Flood

Punjab Flood: सितंबर के महीने में देश के कई हिस्से भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं. पंजाब में पिछले एक महीने से जारी बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सैकड़ों घर तबाह हो चुके हैं और अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य की इस भयावह स्थिति ने पूरे देश का दिल दहला दिया है, और बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपनी लगातार चिंता जाहिर कर रहे हैं. जी हां, कई कलाकारों ने न केवल संवेदनाएं प्रकट की हैं, बल्कि स्टार्स ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया है. इस लिस्ट में  विक्की कौशल से लेकर शहनाज गिल का नाम भी शामिल है. 

शहनाज गिल

Advertisment

'बिग बॉस' फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुंबई से राहत सामग्री भेजी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में एक वाहन में खाने-पीने का सामान भरा हुआ है, जिसे पंजाब भेजा गया है. गाड़ी पर शहनाज गिल का पोस्टर भी लगा है, जिससे साफ है कि वो इस राहत कार्य से व्यक्तिगत रूप से जुड़ी हुई हैं.

विक्की कौशल

वहीं बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने भी बाढ़ पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं उन सभी के लिए दुआ करता हूं जो इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. गांव के गांव जलमग्न हो चुके हैं. ये मंजर बेहद डरावना है. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा हूं मदद पहुंचाने की. जिन्हें जरूरत है, हम उनके साथ खड़े हैं.'

r64rt

कपिल शर्मा

वहीं कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया. उन्होंने लिखा, 'पंजाब को बाढ़ की तबाही से गुजरते देख मन बेहद दुखी है. मेरी दुआएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. हम हमेशा मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का सहारा बने हैं, और यकीन है कि आपसी प्यार और सहयोग से इस कठिन घड़ी को भी पार कर लेंगे. हिम्मत बनाए रखें, हम आपके साथ खड़े हैं.'

सोनम बाजवा

पंजाबी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने भी बाढ़ की भयावह तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किए. उन्होंने लिखा, 'जो कुछ पंजाब में हो रहा है,वो दिल दहला देने वाला है. वहां से आ रही कहानियां और तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. लेकिन मैं पंजाबियों की एकता और हौसले को सलाम करती हूं, जो इस कठिन घड़ी में भी उम्मीद की एक किरण हैं.'

ये भी पढ़ें: कुनिका सदानंद का था कुमार सानू संग 6 साल का अफेयर, भनक लगते ही सिंगर की पत्नी ने उठाया था ये कदम

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Shehnaaz Gill Vicky Kaushal Stars on Punjab Flood Punjab Flood News Punjab Flood
Advertisment