/newsnation/media/media_files/2025/09/03/punjab-flood-2025-09-03-09-06-47.jpg)
Punjab Flood
Punjab Flood: सितंबर के महीने में देश के कई हिस्से भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं. पंजाब में पिछले एक महीने से जारी बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सैकड़ों घर तबाह हो चुके हैं और अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य की इस भयावह स्थिति ने पूरे देश का दिल दहला दिया है, और बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपनी लगातार चिंता जाहिर कर रहे हैं. जी हां, कई कलाकारों ने न केवल संवेदनाएं प्रकट की हैं, बल्कि स्टार्स ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया है. इस लिस्ट में विक्की कौशल से लेकर शहनाज गिल का नाम भी शामिल है.
शहनाज गिल
'बिग बॉस' फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुंबई से राहत सामग्री भेजी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में एक वाहन में खाने-पीने का सामान भरा हुआ है, जिसे पंजाब भेजा गया है. गाड़ी पर शहनाज गिल का पोस्टर भी लगा है, जिससे साफ है कि वो इस राहत कार्य से व्यक्तिगत रूप से जुड़ी हुई हैं.
Punjab ki Beti Shehnaaz Gill, in collaboration with Gurudwara Shri Guru Singh Sabha, has sent four carloads of essential relief materials from Mumbai to Punjab, extending heartfelt support to families affected by the devastating floods.#buzzzookascrolls#shehnaazgillpic.twitter.com/Em4Msyt0mp
— Buzzzooka Scrolls (@Buzzz_scrolls) September 2, 2025
विक्की कौशल
वहीं बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने भी बाढ़ पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं उन सभी के लिए दुआ करता हूं जो इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. गांव के गांव जलमग्न हो चुके हैं. ये मंजर बेहद डरावना है. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा हूं मदद पहुंचाने की. जिन्हें जरूरत है, हम उनके साथ खड़े हैं.'
कपिल शर्मा
वहीं कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया. उन्होंने लिखा, 'पंजाब को बाढ़ की तबाही से गुजरते देख मन बेहद दुखी है. मेरी दुआएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. हम हमेशा मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का सहारा बने हैं, और यकीन है कि आपसी प्यार और सहयोग से इस कठिन घड़ी को भी पार कर लेंगे. हिम्मत बनाए रखें, हम आपके साथ खड़े हैं.'
Feeling heartbroken seeing my Punjab suffering due to floods 💔 My prayers are with all the families affected. We have always stood together in tough times, and I am sure with love and support we will overcome this too. Stay strong, we are with you 🙏 #PunjabFloods
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 2, 2025
सोनम बाजवा
पंजाबी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने भी बाढ़ की भयावह तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर साझा किए. उन्होंने लिखा, 'जो कुछ पंजाब में हो रहा है,वो दिल दहला देने वाला है. वहां से आ रही कहानियां और तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. लेकिन मैं पंजाबियों की एकता और हौसले को सलाम करती हूं, जो इस कठिन घड़ी में भी उम्मीद की एक किरण हैं.'
ये भी पढ़ें: कुनिका सदानंद का था कुमार सानू संग 6 साल का अफेयर, भनक लगते ही सिंगर की पत्नी ने उठाया था ये कदम