स्कूल में छात्रा की मौत पर मां की गुहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मृत बेटी की मां दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखकर आप चौंक सकते हैं. महिला बताती है कि उसकी बेटी की मौत एक स्कूल में हो गई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मृत बेटी की मां दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखकर आप चौंक सकते हैं. महिला बताती है कि उसकी बेटी की मौत एक स्कूल में हो गई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral noida school accident news

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी मृत बेटी के लिए न्याय की मांग करती नजर आ रही है. वीडियो में महिला रोते हुए बताती है कि 5 सितंबर को उन्होंने अपनी बेटी को स्कूल भेजा था. सुबह 11:30 बजे स्कूल से कॉल आया कि उनकी बेटी बेहोश हो गई है और उसे कैलाश हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है.

Advertisment

मेरी बच्ची के साथ क्या हुआ?

महिला कहती हैं कि जैसे ही वह अस्पताल पहुंचीं, डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. इस पल को याद करते हुए वह कहती हैं, “मेरी बेटी तो अब वापस नहीं आ सकती, लेकिन मैं यह जानना चाहती हूं कि मेरी बच्ची के आखिरी समय में उसके साथ क्या हुआ था.”

बच्ची की मौत हुए 15 दिन हो गए

महिला वीडियो में अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहती है कि उनकी बेटी फूल जैसी थी और अचानक उसकी मौत हो जाना उन्हें समझ नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि इस दर्द को बयान करना मुश्किल है. बेटी की मौत को 15 दिन से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार उस दिन स्कूल में क्या हुआ था.

आखिर कहां का है ये स्कूल? 

वीडियो में महिला यह भी बताती हैं कि उनकी बेटी नोएडा स्थित प्रेसीडियम स्कूल में पढ़ती थी. इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं. कई यूजर्स ने परिवार के प्रति संवेदना जताई है और पारदर्शी जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने पति को राजा की तरह किया रिसीव, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा स्वागत

क्या ये है स्कूल की जिम्मेदारी है?

यह घटना एक बार फिर से स्कूलों की जिम्मेदारी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. अभिभावकों का कहना है कि जब बच्चे स्कूल में होते हैं, तो उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होती है. फिलहाल परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और लोगों से अपील कर रहा है कि उन्हें आखिरी सच बताया जाए.

ये भी पढ़ें- हेयर सैलून में बड़ा हादसा टलाः हेयर ड्रायर में अचानक लगी आग, महिला बाल-बाल बची

Noida News in Hindi Noida News Hindi noida news Viral News Hindi viral news in hindi Viral News India Viral News
Advertisment