New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/qfJ6XSkncveKtY7IFVj0.jpg)
डॉग अटैक वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
डॉग अटैक वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना ढाल बन जाती है. इस वीडियो ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मां अपने बच्चे को अपनी गोद में छिपाए हुए है और उसे बचाने के लिए खुद को आगे कर देती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो रूस का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ टहल रही होती है, तभी अचानक Rottweiler नस्ल का एक खूंखार कुत्ता उन पर हमला कर देता है. कुत्ते के हमले से बच्चे की जान पर खतरा मंडराने लगता है, लेकिन मां बिना किसी हिचकिचाहट के अपने बच्चे को अपनी गोद में छिपा लेती है. वीडियो में यह मार्मिक दृश्य देखा जा सकता है कि मां अपने बच्चे को पूरी तरह ढक लेती है और खुद पर कुत्ते के हमले सहने लगती है.
कुत्ते का हमला इतना खतरनाक था कि मां गंभीर रूप से घायल हो जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला खून से लथपथ हो जाती है, लेकिन फिर भी अपने बच्चे को किसी भी तरह की चोट नहीं लगने देती. इस घटना को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मां की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Mom shields her 5yo kid with her OWN body to protect from Rottweiler attack
— RT (@RT_com) February 26, 2025
She suffers wounds and open fracture, blood stains snow in Russia's Yekaterinburg
Investigation underway — should dangerous dogs require a license to own? pic.twitter.com/16ZgD3zlTI
इस वीडियो को एक शख्स अपनी कार के अंदर से रिकॉर्ड कर रहा था. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद इस शख्स को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने उसे यह कहते हुए फटकार लगाई है कि जब वह इस भयानक घटना को देख रहा था, तब उसे वीडियो बनाने के बजाय महिला और उसके बच्चे की मदद करनी चाहिए थी. कई लोगों ने इसे अमानवीय व्यवहार करार दिया है.
ये भी पढ़ें- ChatGPT की मदद ली तो शख्स के पास नौकरियों की आ गई बाढ़, ऐसे किया था ये काम
इस घटना के बाद खूंखार कुत्तों को पालने और उनकी सही ट्रेनिंग न होने को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं. भारत में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां पालतू कुत्तों ने अपने ही मालिकों या उनके परिवार के सदस्यों पर हमला कर किए हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का हमशक्ल पूड़ी तलते इंडिया में किया गया स्पॉट