/newsnation/media/media_files/2025/03/26/7x6NbSsYVBiloj1kx1LC.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं कि देखने के बाद हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर कुत्ते का साथ हैरेसमेंट करते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर कुत्ते और बंदर का वीडियो छाया हुआ है.
बंदर ने कुत्ते को बनाया गुलाम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर कुत्ते पर अत्याचार कर रहा है. यह काफी मजेदार है लेकिन जो कुछ उसके साथ हो रहा है उसका दर्द सिर्फ कुत्ता ही महसूस कर सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर पहले तो कुत्ते को परेशान करता है और फिर कुत्ते के ऊपर बैठकर घूमने लगता है. बंदर कुत्ते के ऊपर बैठकर मजे से घूम रहा है. वहीं, बेबस कुत्ता भी बंदर को ऐसा करने देता है, क्योंकि वह लाचार नजर आ रहा होता है.
New Uber driver unlocked 😅😭 pic.twitter.com/NE77g31DQ3
— dank champak (@dank_dudeee) March 25, 2025
ये भी पढ़ें- 'ब्लू ड्रम' एक खतरनाक प्रेम कथा, तो क्या मुस्कान और साहिल ने पैक करने के बाद ऐसे किया होगा?
बंदर ने कुत्ते का किया टॉर्चर
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई सच में कुत्ते के साथ गलत हो रहा है. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहब क्या शानदार वीडियो है, आपने कुत्ते की लंका लगा डाली. वीडियो पर कई यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- जब पहली बार जानवरों ने आईने में देखा अपना चेहरा, फिर जो हुआ, वायरल हुआ वीडियो