/newsnation/media/media_files/2025/01/22/QIExi07ipCN4R7Av3U9E.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप उस लड़के को देख सकते हैं, जो कुछ सालों पहले एक धार्मिक कार्यक्रम में देखा गया था, जहां से इस बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. ये वीडियो आज भी मीम्स में यूज किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर बच्चा एक नया वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया इतनी बड़ी है कि यहां कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप उस लड़के को देख सकते हैं, जो कुछ सालों पहले एक धार्मिक कार्यक्रम में देखा गया था, जहां से इस बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. ये वीडियो आज भी मीम्स में यूज किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर बच्चा एक नया वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कहता है, आज हमने येशु येशु वायरल लड़का दूबारा पकड़ा है. ये आपसे कुछ कहना चाहता है. युवक कहता है कि अब मैं एक चावल के दवाब में नहीं आऊंगा. जो मन करेगा, वही करूंगा. इसके बाद बच्चा यशु दी बल्ले-बल्ले गाना गाने लगता है.
वहीं, दूसरी क्लिप में भी सेम युवक कहता है कि यसु यशु वायरल लड़के को पकड़ा है. वो पूछता है कि क्या तुम्हारी बहन बोलने लगी. इस पर बच्चा कहता है, हां बोलने लगी और मस्ती में गाने गाना लगता है. ये कहां का लड़का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
These guys found that "Meri behen bolne lagi, mera yesu yesu" kid and made fun of Yesu Yesu 😭😭😭
— Incognito (@Incognito_qfs) January 21, 2025
The kid said he won't succumb to pressure from "Bori Chawal" gang anymore 😂 pic.twitter.com/mCmjuMdx52
ये भी पढ़ें- भाई ये है पाकिस्तान की टेस्ला, देख हो जाएंगे हैरान, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में पता लोग कुछ भी पैसे देकर करवाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि बच्चे ने पोल ही खोल दिया. वीडियो पर कई फनी रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि भले ही फनी है लेकिन ना जाने कितने लोगों को ऐसे लोग मूर्ख बनाते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों तो पैसे देकर ही लोग बुलाए जाते हैं और बच्चे के परिवार को मोटा पैसा मिला होगा.
ये भी पढ़ें- लग्जरी कारों में नहीं बल्कि बैलगाड़ियों से निकली बारात, देख लोगों ने कहा- "याद आ गए वो पुराने दिन"