टोल प्लाजा के सामने स्कॉर्पियो चालकों का खतरनाक स्टंट, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टोल गेट पर कुछ मनचले टोल टैक्स देने के बाद स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टोल गेट पर कुछ मनचले टोल टैक्स देने के बाद स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL STUNT VIDEO (8)

वायरल स्टंट न्यूज Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि टोल गेट के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी बार-बार राउंड में घूम रही है. इसी दौरान एक और स्कॉर्पियो वहां पहुंचती है और दोनों वाहन टोल प्लाजा के पास खड़े दिखाई देते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों के चालकों ने टोल टैक्स देने से मना कर दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया.

Advertisment

आखिर कहां का है ये मामला? 

वीडियो के साथ किए जा रहे दावे के मुताबिक, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सिवाया टोल प्लाजा का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो चालक टोल कर्मचारियों से बहस कर रहे हैं और टोल देने से इंकार करते हुए बार-बार गाड़ी को राउंड में घुमा रहे हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ अन्य वाहन चालक भी स्थिति को देखकर हैरान रह जाते हैं.

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा, लोगों ने इसे जमकर शेयर करना शुरू कर दिया. वीडियो पर हजारों व्यूज़ के साथ ही कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी नाराज़गी जताई है. यूज़र्स का कहना है कि इस तरह की गुंडागर्दी टोल कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी खतरा बनती जा रही है. कई लोगों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-Lucknow-Kanpur Expressway Update: 15 दिसंबर के बाद जनता के लिए खुलेगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे

पुलिस कर रही है जांच

वहीं, स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है. मेरठ पुलिस की ओर से कहा गया है कि वीडियो की जांच की जा रही है और यदि मामला सिवाया टोल प्लाजा का पाया गया तो संबंधित चालकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आए दिन सामने आते हैं ऐसे वीडियो

यह पहली बार नहीं है जब टोल प्लाजा पर इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वाहन चालक टोल देने से इनकार करते हुए कर्मचारियों से बदसलूकी करते नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि कानून सबके लिए समान है, चाहे कोई आम व्यक्ति हो या किसी प्रभावशाली परिवार से जुड़ा हो. सड़क पर नियमों का पालन सभी को करना चाहिए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

नोट- इस खबर को वायरल वीडियो को आधार बनाया गया है. ये वीडियो पुराना भी हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- सेल्फी के चक्कर में बाघ का शिकार हो जाता है युवक, देख कार वालों ने भी बचाई अपनी जान

meerut news in hindi meerut news crime meerut news meerut Viral Khabar Today Viral Khabar Update Viral Khabar Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment