/newsnation/media/media_files/7nNax3lG6M5iozxLrddf.jpg)
UP News:लखनऊ और कानपुर के बीच सफर अब और तेज, सुरक्षित और आरामदायक होने जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के अनुसार, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यह 15 दिसंबर के बाद जनता के लिए खोल दिया जाएगा. आपको बता दें कि 63 किलोमीटर लंबा यह एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे लखनऊ और कानपुर के बीच यात्रा का समय मौजूदा दो घंटे से घटाकर सिर्फ 70 मिनट कर देगा.
NHAI ने दी जानकारी
एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परियोजना का 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. अब केवल अंतिम मंजूरी और उद्घाटन की तारीख का इंतजार है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के सरोजिनी नगर से शुरू होकर उन्नाव जिले के शुक्लागंज तक जाएगा. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि वाहन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आसानी से चल सकें.
हाल ही में एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया है. इस मार्ग को आगे चलकर गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज की योजना बनाई गई है, जिससे पूरे अवध क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. यह एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 (एनएच-27) के समानांतर बनाया गया है और कानपुर में आजाद मार्ग के पास समाप्त होगा. रास्ते में यह बानी, कांथा और अमरसास जैसे प्रमुख इलाकों से होकर गुजरेगा.
यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं
यात्रियों की सुविधा के लिए मार्ग पर मीरानपुर पिनवट, खांडेदेव, बनी, लालगंज और शुक्लागंज बाईपास के पास पांच टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं. साथ ही अदरवा (नेवरना), पादरी खुर्द और उन्नाव में तीन विश्राम स्थल (रिस्ट एरिया) विकसित किए जा रहे हैं. यहां यात्रियों को 10 बिस्तरों वाला अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर और 24×7 एम्बुलेंस सेवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि एक्सप्रेसवे पर शराब की कोई दुकान नहीं खुलेगी, ताकि परिवारिक और सुरक्षित माहौल बना रहे. लखनऊ और उन्नाव जिले में भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार ने 800 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा वितरित किया है, जिससे 42 गांवों के किसानों को सीधा लाभ हुआ है.
यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ लखनऊ और कानपुर को जोड़ने का काम करेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई गति देगा.
यह भी पढ़ें- संभल की महक-परी ने अब ऑटो ड्राइवर की बीच सड़क पर की पिटाई, सामने आया वीडियो
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 21st Installment: यूपी के 1.13 करोड़ किसानों को लग सकता है झटका, कृषि विभाग ने जारी की चेतावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us