/newsnation/media/media_files/2025/11/04/tiger-attacked-video-2025-11-04-16-36-44.jpg)
टाइगर अटैक्ड वडीियो Photograph: (x/@VishalMalvi_)
सोशल मीडिया पर वन्यजीवों से जुड़ी एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने जंगली जानवरों के साथ सेल्फी लेने के खतरों को एक बार फिर उजागर कर दिया है. वीडियो में एक युवक जंगल के किनारे अपनी जान जोखिम में डालकर एक हिरण के साथ वीडियो शूट करवा रहा था, तभी एक खूंखार बाघ ने उस पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिजली के खंभे पर चढ़कर युवक ने बांधी लालटेन, बिहार चुनाव से पहले वायरल हुआ खतरनाक स्टंट
हिरण के साथ सेल्फी लेना पड़ जाता महंगा
मिली जानकारी के अनुसार, वायरल क्लिप में एक युवक जंगल के खुले क्षेत्र में निश्चिंत होकर खड़ा है, जिसके पास ही एक हिरण भी मौजूद है. पीछे सड़क पर खड़ी एक कार से उसका साथी यह पूरा दृश्य रिकॉर्ड कर रहा होता है. युवक शायद खुद को प्राकृतिक नज़ारे के बीच रिकॉर्ड करवाकर सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटना चाहता था, लेकिन उसे यह अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल क्या होने वाला है. वीडियो में अचानक, झाड़ियों के बीच से एक विशालकाय बाघ पूरी रफ्तार से युवक की तरफ झपटता है. युवक के पास बचने का कोई समय नहीं था, लेकिन गनीमत रही कि उसने फुर्ती दिखाई और अपनी जान बचाने के लिए तुरंत पलटा.
कार वाले भी जाते हैं निकल
बाघ को अपनी ओर आता देख वह जान बचाकर भागा. हमला इतना अचानक था कि कार में रिकॉर्डिंग कर रहे लोग भी चीख उठे और तुरंत अपनी गाड़ी पीछे हटाने लगे. चंद सेकंड का यह वीडियो दिखाता है कि युवक बाल-बाल बचा और एक भयानक दुर्घटना होने से टल गई. यह घटना एक बार फिर इस बात की चेतावनी देती है कि वन्यजीवों के इलाके में दूरी बनाए रखना और नियमों का पालन करना कितना ज़रूरी है, क्योंकि जंगली जानवर कभी भी अचानक हमला कर सकते हैं.
Lo bhai ban gayi video 😭 pic.twitter.com/spEHX4QuDX
— Vishal (@VishalMalvi_) November 4, 2025
ये भी पढ़ें- Manipur Encounter: मणिपुर के चुराचांदपुर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने चार कुकी उग्रवादियों को किया ढेर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us