बिजली के खंभे पर चढ़कर युवक ने बांधी लालटेन, बिहार चुनाव से पहले वायरल हुआ खतरनाक स्टंट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बिजली के पोल पर चढ़कर लालटेन लगा रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बिजली के पोल पर चढ़कर लालटेन लगा रहा होता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video bihar

वायरल वीडियो Photograph: (X)

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी माहौल अपने चरम पर है. जहां एक ओर नेता रैलियों और भाषणों में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर समर्थक भी पूरे जोश में चुनावी रंग में रंग चुके हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.

Advertisment

कोई उतरने का सलाह तक नहीं दिया

वीडियो में एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़कर लालटेन बांधता हुआ नजर आता है. चौंकाने वाली बात यह है कि वह अपनी जान की परवाह किए बिना बिजली की तारों के बीच लालटेन लटकाने की कोशिश करता है. आसपास मौजूद लोग इस नज़ारे को देखकर हैरान रह जाते हैं, जबकि कोई उसे नीचे उतरने की सलाह देता भी नहीं.

कार्यकर्ताओं में इतना जोश नहीं देखा होगा

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार का ही है, जहां राजद (RJD) समर्थक चुनाव से पहले अपने पार्टी सिंबल ‘लालटेन’ को हर जगह लगाने में जुटे हुए हैं. कई जगहों पर कार्यकर्ता इमारतों, खंभों और गलियों में लालटेन बांधते दिखाई दे रहे हैं ताकि पार्टी का चुनावी प्रचार लोगों तक पहुंचे.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, “भाई अपनी जान देने के लिए बिजली के पोल पर क्यों चढ़े हो?” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “अब लालटेन का जमाना नहीं रहा, नीतीश कुमार ने बिजली हर घर पहुंचा दी है.” किसी ने कहा कि “बिहार में सरकार बनने से पहले ही समर्थक लालटेन जलाना शुरू कर चुके हैं.”

दो चरणों में होगा मतदान

वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और यह चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोग इसे राजनीतिक जोश में की गई मूर्खता बता रहे हैं, तो कुछ इसे समर्पण की मिसाल कह रहे हैं. बता दें कि बिहार में दो चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को. जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. तब यह साफ हो जाएगा कि सत्ता की कुर्सी एनडीए के पास रहेगी या लालटेन फिर से पटना की सत्ता में रोशनी बिखेरेगी.

ये भी पढ़ें- भारत में सड़क हादसों के डराने वाले आंकड़े, महज 10 में इतने लोगों की जान

trending news Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment