/newsnation/media/media_files/2025/11/03/accident-2025-11-03-20-44-14.jpg)
एक्सीडेंट न्यूज Photograph: (Freepik)
देश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते कुछ महीनों में ऐसी कई दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. कहीं किसी पिता की जान गई, तो कहीं किसी मां ने सड़क पर दम तोड़ दिया. कई मासूम बच्चे भी इन हादसों की चपेट में आए.
20 लोगों की जाती है जान
आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर दिन औसतन 20 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस विभागों की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में देशभर में कुल 4,80,583 गंभीर सड़क हादसे हुए, जिनमें 1,72,980 लोगों ने अपनी जान गंवाई. ये आंकड़े अब सिर्फ आंकड़े नहीं रहे, बल्कि एक गहरी चिंता का विषय बन गए हैं.
12 लोगों की हुई मौत
अगर हम हाल के कुछ महीनों की घटनाओं पर नजर डालें, तो तस्वीर और भयावह दिखती है. 3 नवंबर को राजस्थान के जयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब एक डंपर ने करीब 17 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मंजर इतना खौफनाक था कि मौके पर चारों ओर चीख-पुकार मच गई.
आंध्र प्रदेश में मारे गए कई लोग
इसी बीच, आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से भी दर्दनाक खबर सामने आई. दिवाली के समय जब देश रोशनी में डूबा हुआ था, तभी हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. बताया गया कि बस नीचे बाइक फंस गई थी, जिससे चिंगारी उठी और आग लग गई. हादसे में 20 लोगों की मौत हुई और कई यात्री झुलस गए. बस में कुल 43 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर परिवार अपने घर लौट रहे थे.
राजस्थान के नागौर में मारे गए लोग
कुछ दिनों बाद फिर राजस्थान के नागौर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर आई, जहां एक प्राइवेट स्लीपर बस में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इस बस में करीब 50 मजदूर सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से ईंट भट्ठों में काम करने के लिए जा रहे थे.
जोधपुर के फलोदी में हुआ बड़ा हादसा
इसके बाद जोधपुर के फलोदी इलाके में एक और बड़ा एक्सीडेंट हुआ. यहां एक टेंपो ट्रैवलर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी लोग कोलायत मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. सबसे ताज़ा मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का है, जहां आज सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 20 लोगों की जान चली गई. मृतकों में 10 महिलाएं और एक मासूम बच्चा शामिल हैं. इन लगातार होती दुर्घटनाओं ने सवाल खड़ा कर दिया है.
आखिर सड़क सुरक्षा के सारे नियम और नीतियां धरातल पर कब उतरेंगी? क्योंकि आंकड़े साफ कहते हैं, भारत की सड़कों पर हर सफर अब पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक हो गया है.
ये भी पढ़ें- Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसे में 17 की मौत, बस-डंपर की टक्कर, कई घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us