/newsnation/media/media_files/2025/05/06/YaAiW0l9IqoXF9kOvamT.jpg)
पहलगाम आतंकी हमला Photograph: (X)
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के मौलाना अब्दुल अज़ीज़ गाज़ी ने पाकिस्तान की सेना पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने खुलकर कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने ही देश के लोगों पर अत्याचार कर रही है, खासकर बलोचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में.
कितने लोग पाकिस्तानी सेना का देंगे साथ
लाल मस्जिद में छात्रों और अनुयायियों को संबोधित करते हुए मौलाना गाज़ी ने कहा, “अगर पाकिस्तान की भारत से जंग होती है, तो बताइए, आप में से कितने लोग पाकिस्तान के लिए लड़ने को तैयार हैं?” हैरानी की बात यह रही कि गाज़ी के इस सवाल पर सभा में मौजूद किसी भी शख्स ने हाथ नहीं उठाया. पूरा माहौल एकदम शांत हो गया. मौलाना ने कहा, “इसका मतलब यह है कि अब लोगों में समझदारी आ गई है.” उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पाकिस्तान में हलचल मचा रहा है.
दोनों देश आमने-सामने
मौलाना गाज़ी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान की सरकार और सेना भारत के खिलाफ युद्ध की आशंका को हवा दे रहे हैं. पाकिस्तान के नेता दावा कर रहे हैं कि भारत, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले सकता है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
ये भी पढ़ें-“अगर युद्ध हुआ तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा,” भारत के एक्शन की आहट से पाकिस्तान में मची खलबली
पाकिस्तान सेना के खिलाफ आवाम?
मौलाना अब्दुल अज़ीज़ पहले भी कट्टरपंथी बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सेना के खिलाफ जो बोला है, वह पाकिस्तान में एक बड़ी बहस का कारण बन गया है. उनके इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान के अंदर भी लोग अब सेना की नीतियों और उनके रवैये पर सवाल उठाने लगे हैं. यह घटना पाकिस्तान के भीतर पनप रहे असंतोष और सच्चाई को सामने लाने का एक बड़ा संकेत मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Indus Water Treaty : पाकिस्तान में पानी के लिए मचा हाहाकार, 21% पानी की शॉर्टेज